डीएम डॉ0 वी षणमुगम ने पीएचसी नंदगांव का किया औचक निरीक्षण

डीएम डॉ0 वी षणमुगम ने पीएचसी नंदगांव का किया औचक निरीक्षण
डीएम डॉ0 वी षणमुगम ने पीएचसी नंदगांव का किया औचक निरीक्षण
Please click to share News

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 29 नवंबर 2019

डीएम डॉ0 वी षणमुगम ने शुक्रवार को बुढ़ाकेदार के गुरु कैलापीर मेले के समापन मौके पर बुढ़ाकेदार जाते समय रास्ते में पड़ने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव का औचक निरीक्षण किया। पीएचसी में अनुपस्थित चिकित्सक समेत तीन अन्य कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को पीएचसी की दवाइयां, स्टोर सहित अन्य पंजिकाओं की जांच करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पीएचसी में डॉ0 आशु कुमार समेत तीन अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डा. के पटल पर मौजूद दवाई, स्टोर साहित चार पंजिकाओं में रिकॉर्ड बराबर मेंटन न होने पर डीएम ने उन्हें अपने कब्जे में लिया,और एसडीएम जाखणीधार को जांच के निर्देश दिए। डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों और डाक्टर का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी जारी किए। डीएम ने पीएचसी की दिवार पर लटक रही विद्युत की नंगी तारों को देखकर मौजूद स्टॉप को फटकार लगाई और उन्हें जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।


Please click to share News

admin

Related News Stories