इंटर कालेज धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली: पठन-पाठन बाधित

इंटर कालेज धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली: पठन-पाठन बाधित
इंटर कालेज धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली: पठन-पाठन बाधित
Please click to share News

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 27 नवंबर 2019

टिहरी: विकास खण्ड भिलंगना के राजकीय इंटर कालेज धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली होने पर छात्रों एवं अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। कहा कि पड़ खाली होने से बच्चों का भविष्य चौपट हो गया है। इस मामले में एनएसयूआई देहरादून के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद कोठियाल ने भिलंगना के बीईओ को पत्र सौंपकर तत्काल इन पदों को भरने की मांग की है।

उन्होंने कई बार अध्यापकों की कमी को लेकर शिक्षा निदेशालय में भी पत्र सौंप कर पद भरने की मांग की । जिस पर उच्चाधिकारियों ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। कोठियाल ने अवगत कराया है कि वर्तमान में 520 छात्र संख्या वाले इस कॉलेज में प्रवक्ता रसायन, प्रवक्ता हिंदी,  प्रवक्ता अंग्रेजी, प्रवक्ता अर्थ शास्त्र, एलटी में भाषा, जीव विज्ञान व राजनैतिक विज्ञान के अध्यापकों के पद वर्षों से खाली पड़े हैं।

यह खबर:
“देवप्रयाग ब्लॉक स्तर पर 27वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में बाल वैज्ञानिकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन”
भी पढ़ें

इंटरमीडियट स्तर पर उच्चीकृत होने के बाद से इस विद्यालय में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन बच्चे पढ़ते हैं। अध्यापकों की कमी के कारण यहां के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बुरी तरह से बाधित है। 

क्षेत्र की जनता एवं अभिभावकों ने विभाग से जल्दी से जल्दी इन पदों को भरने की मांग की है। ऐसा न होने पर व्यापक आंदोलन करने का आह्वान भी किया।

यह खबर:
“रोटरी क्लब द्वारा राजकीय इण्टर काॅलेज हिसरियाखाल में छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण” 
भी पढ़ें

संबंधित ख़बरें भी पढ़ें:


Please click to share News

admin

Related News Stories