आदेश: डीएम टिहरी ने 15 दिन में शिकायतों के समाधान का दिया निर्देश
डीएम टिहरी ने प्रतापनगर बहुद्देश्यीय शिविर में शिकायतों के निस्तारण के 15 दिन में निस्तारण के दिए निर्देश
नई टिहरी * गढ़ निनाद, 10 दिसम्बर 2019
जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने विकासखण्ड मुख्यालय प्रताप नगर पंहुचकर बहुद्देश्य शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का निरीक्षण किया। जनता दरबार में प्राप्त कुल 58 में से 35 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश दिये हैं ।
जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें पीएमजीएसवाई, लोनिवि, पेयजल, समाज कल्याण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित थी। विकासखण्ड प्रतापनगर में पीएमजीएसवाई की खराब स्थिति पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित करने के निर्देश दिये हैं, जिसमें राजस्व, विकास विभाग तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारी संयुक्त रुप से पीएमजीएसवाई की विकासखण्ड की समस्त सड़कों का संयुक्त निरीक्षण कर कार्यो में गति लाने का प्रयास करेगी।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अटल आयुषमान योजना के तहत 20 गोल्डन कार्ड, 05 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 35 सामान्य ओपीडी, 14 आँख रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 57 रोगियों को आयुर्वेदिक दवा वितरण एवं परामर्श तथा 77 रोगियों को हौम्योपेथिक दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा 25 विद्यवा पेंशन, 20 वृद्वावस्था पेंशन तथा 15 विकलांग पेंशन फार्म भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराये गये। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।
बहुद्देश्य शिविर में गौरा देवी कन्या-धन योजना, वृद्वावस्था पेंशन, माजफ-घोल्डयाणी मोटर मार्ग का रुका हुआ निर्माण शुरू करने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक करवाने, लम्बगांव-कडियाल गांव- रैका मोटर मार्ग के रुके निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से चालू करवाने, समेत कई फरियादें जिलाधिकारी के सम्मुख रखी गयीं जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, एसडीएम रजा अब्बास, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप चन्द रमोला, बीडीओ बैजंती प्रसाद बहुगुणा, एसीएमओ डाॅ0 मनोज जैन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 पीएस रावत, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईई लोनिवि के एस नेगी, जीएस डीआईसी महेश प्रकाश, डीईओ बैसिक एसएस बिष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, डीपीओ संदीप अरोड़ा के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।