विविध न्यूज़

जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

Please click to share News

खबर को सुनें

यूनियन के खाली पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 25 दिसम्बर 2019

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड शाखा टिहरी गढ़वाल की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष गोविन्द पुण्डीर की अध्यक्षता में चौहान वेडिंग पॉइंट नई टिहरी में संपन्न हुई।  बैठक में यूनियन के रिक्त पदों पर चुनाव किया गया। 

जिसमें उपाध्यक्ष पद पर हिंदुस्तान के प्रभारी प्रदीप डबराल, महामंत्री पद पर जागरण के रोशन थपलियाल, मंत्री पद पर अमर उजाला के धनपाल गुनसोला एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मधुसूदन बहुगुणा, प्रमोद चमोली, सूर्य प्रकाश रमोला,अब्बल रमोला, बिजेंद्र भारती का चुनाव किया गया। उक्त पद यूनियन के साथियों के प्रेस क्लब में निर्वाचित होने से रिक्त पड़े थे।

इस अवसर पर सभी नए पदाधिकारियों व सदस्यों को जिला अध्यक्ष गोविंद पुण्डीर द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। यूनियन की ओर से नव निर्वाचित प्रेस क्लब की नई कार्यकारणी को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। बैठक का संचालन यूनियन के पूर्व एवम प्रेस क्लब के नव नियुक्त महामंत्री अनुराग उनियाल ने किया।

कार्यकारिणी की बैठक में नई टिहरी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित महामंत्री अनुराग उनियाल, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष ओम रमोला, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र नेगी व कार्यकारणी के सदस्य संदीप बेलवाल, विजयपाल राणा, आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!