Ad Image

बोर्ड परीक्षा केंद्रों को कराया सेनेटाइज

बोर्ड परीक्षा केंद्रों को कराया सेनेटाइज
Please click to share News

22 से 25 जून तक होगी बचे हुए विषयों की परीक्षा

गढ़ निनाद न्यूज़* 21 जून 2020

चमोली: जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया के निर्देशानुसार रविवार को जिले के सभी परिषदीय परीक्षा केन्द्रो को सेनेटाइज कराके परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार कराया गया हैं। विदित हो की जिले में 22 जून से 111 परीक्षा केन्द्रो में परिषदीय परीक्षा के बाकी बचे विषयो की परीक्षा सम्पन्न होनी है।

वर्तमान में कोविड सक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रो में कक्षा कक्षों, शौचालयो, स्टाफ कक्ष, फर्नीचर, प्रार्थना स्थलो सहित पूरे स्कूल परिसर में विशेष सफाई करने के बाद सेनेटाइजेशन किया गया। नगर पालिका द्वारा परीक्षा केन्द्रो एवं इसके आस पास फागिंग के साथ साथ डिसइन्फेक्टेन्ट दवाओं का छिडकाव कराया गया। 

जिलाधिकारी ने सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहने के निर्देश भी जारी किए है। इससे पूर्व 19 जून को भी सभी परीक्षा केन्द्रो में सोडियम हाइपो क्लोराइड छिडकाव कर सेनेटाइज कराया गया था। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रो के प्रधानाचार्य /केन्द्र व्यवस्थापको को परीक्षा के दौरान शाररिक दूरी एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देश दिये है। ताकि परीक्षा के दौरान बच्चों में किसी भी तरह से सक्रमण का खतरा न रहें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories