मुख्यालय से गैर हाजिर जिला पंचायत राज अधिकारी का जबाव तलब
गढ़ निनाद न्यूज़* 22जून 2020
नई टिहरी: डीएम ने बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने और मोबाइल फोन बंद रखने पर जिला पंचायत राज अधिकारी से 24 घण्टे के भीतर सुस्पष्ट जवाब मांगा है। कहा कि क्यों न आपके विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति भेज दी जाए।
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को 24 घंटे के भीतर अपना सुस्पष्ट स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होने कहा कि क्यों न उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं लापरवाही के लिए आपके विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति प्रेषित कर दी जय।
बता दें कि 21 जून को अपर सचिव पंचायतीराज उत्तराखंड शासन द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी से सम्बंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना मांगी गई थी। लगातर संपर्क करने पर भी देर रात तक उनका फोन स्विच ऑफ़ आता रहा। देर रात उन्होंने बताया कि वह देहरादून में हैं और दिन में फोन स्वीच ऑफ़ था।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा मानसून सत्र एवं कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए विगत 19 जून को ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने तथा हर हाल में फ़ोन खुला/एक्टिव मोड में रखने के सख़्त निर्देश दिये गये थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्प्ष्ट निर्देश दिये थे कि कार्य दिवसों के सहित अवकाश के दिनों में भी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में बने रहें तथा मोबाइल सदैव ऑन रखें। बहुत ही जरूरी हो तो उनसे अनुमति ले लें, मगर बाबजूद इसके कुछ अधिकारी इसे गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं।