Ad Image

कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया- मोदी

कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया- मोदी
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 15 अगस्त 2020
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 7वीं बार लालकिले पर झंडा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मध्यम वर्ग से निकले प्रोफेशनल्स भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाते हैं। इसलिए मध्यम वर्ग को अवसर चाहिए और सरकारी दखल अंदाजी से मुक्ति चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘एनआईपी से अर्थव्यवस्था को कई तरह से फायदा होगा। रोजगार के मौके बनेंगे, लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा साथ ही ढांचागत सुविधाओं पर खर्च बढ़ाने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और सरकार को रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा ये भी पहली बार हुआ है जब अपने घर के लिए होम लोन की ईएमआई पर भुगतान अवधि के दौरान 6 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। कहा कि कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया। आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है। ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है।

कोरोना वैक्सीन पर बोलते हुए कहा कि “आज भारत में एक या दो नहीं, बल्कि तीन टीके परीक्षण के अलग अलग चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलती है, देश बड़ी संख्या में इसका उत्पादन करने के लिए तैयार होता है। हर भारतीय तक कम से कम समय में वैक्सीन कैसे पहुंचेगी। हमारे पास इसके लिए एक रोडमैप तैयार है।”


Please click to share News

admin

Related News Stories