और झंडा फहराने के कुछ देर बाद कालेज में आ धमका गुलदार,चार घायल
गढ़ निनाद न्यूज़ * 15 अगस्त 2020कीर्तिनगर। मलेथा क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने लोगों का बाहर निकलना दूभर कर दिया है। आज 15 अगस्त को झंडा रोहण के तत्काल बाद गुलदार इंटर कालेज में ही घुस गया और ग्राम पंचायत प्रधान, वन दरोगा समेत कई ग्रामीणों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं उक्रांद नेता गणेश भट्ट ने प्रशासन की हीलाहवाली पर नाराजगी जताई।सूत्रों के अनुसार आज जब मलेथा इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम चल रहा था तो अचानक गुलदार कालेज परिसर में घुस गया जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। हालांकि वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मारने के लिए क्षेत्र में शिकारी दल को तैनात कर दिया है।बता दें कि बीती रात्रि को शिकारी दल की एक गोली से यह गुलदार घायल हो गया था। गणेश भट्ट के अनुसार प्रशासन द्वारा आश्वासन मिला है कि आज रात मलेथा नरभक्षी गुलदार को मार दिया जाएगा। जन दबाव में दो नए शूटर देहरादून से मंगाए गए हैं। आज पूरी रात मलेथा के ग्रामीण शिकारी दल के साथ रहेंगे और इस ऑपरेशन में सहयोग भी करेंगे।https://www.garhninad.com/wp-content/uploads/2020/08/VID-20200815-WA0104.mp4बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व मलेथा गांव में घर के बरामदे में लेटी हुई एक युवती को इस गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। इस घटना के बाद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में शिकारी दल को तैनात किया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।