Ad Image

भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद्, देहरादून में हिन्दी पखवाड़ा का शुभारम्भ

Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 14 सितम्बर 2020

देहरादून। हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद् में दिनांक 14 से 28 सितम्बर 2020 तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 14 सितम्बर 2020 को भा.वा.अ.शि.प. के प्रमण्डल कक्ष में श्री ए.एस. रावत, महानिदेशक, भा.वा.अ.शि.प. द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दी पखवाडा़ का शुभारम्भ किया गया। 

इस अवसर पर महानिदेशक महोदय ने राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन के क्षेत्र में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक की प्रगति ठीक है, किंतु हमें लक्ष्य प्राप्त करने तक निरंतर हिन्दी की प्रगति हेतु कार्य करते रहना है। 

स्वागत भाषण डॉ. सुधीर कुमार,उपमहानिदेशक (विस्तार) द्वारा पढ़ा गया। समारोह का समापन डॉ. ए.के. पाण्डेय, सहायक महानिदेशक (मीडिया एवं विस्तार) द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। हिन्दी पखवाड़ा समारंभ समारोह में श्री एस.डी. शर्मा, उप महानिदेशक (प्रशासन एवं अनुसंधान); श्रीमती कंचन देवी, उप महानिदेशक (शिक्षा); डॉ. सुधीर कुमार, उप महानिदेशक (विस्तार); एवं श्री अनुराग भारद्वाज निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) उपस्थित थे। कार्यक्रम का भा.वा.अ.शि.प. की वेबसाइट के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories