Ad Image

पर्यटन, सिंचाई मंत्री ने टिहरी में किया 435.99 लाख रुपए की योजनाओ का शिलान्यास

पर्यटन, सिंचाई मंत्री ने टिहरी में किया 435.99 लाख रुपए की योजनाओ का शिलान्यास
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 2 नवम्बर 2020

नई टिहरी। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवम लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंच कर लघु एवं राजकीय सिंचाई की कुल 6 योजनाओं का लोकार्पण एवम शिलान्यास किया। जिनमें 4 योजनाओं का लोकार्पण एवम 2 का शिलान्यास शामिल है।

सोमवार को टिहरी जिले के भ्रमण पर आए सिंचाई मंत्री ने टीएचडीसी गेस्ट हाउस नई टिहरी में  कुल 435.99 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें लघु सिंचाई की 64.55 लाख की योजनाओं का लोकार्पण तथा 272.44 लाख रुपये की सिंचाई खण्ड नई टिहरी व नरेन्द्र नगर की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। 

लोकार्पित योजनाओं में विकास खण्ड देवप्रयाग के ग्राम पंचायत सांदना कोट सामुहिक सिंचाई योजना तथा नरेन्द्र नगर के ग्राम पंचायत पिलड़ी व मौण एवम उपखण्ड कार्यालय भवन घनसाली शामिल है। वहीं सिंचाई खण्ड नई टिहरी की विकास खण्ड जाखणी धार के ग्राम कस्तल के गुलडानी नामे तोक में गांव सुरक्षा कटाव व जौनपुर  में दैवीय आपदा से छतिग्रस्त 12 पर्वतीय नहरों के पुनर्निर्माण की योजना शामिल है।

कार्यक्रम में महाराज ने कहा कि पहाड़ में पहाड़ जैसी समस्याएं हैं।जिनके निराकरण के लिए सरकार प्रयासरत है। कग की विस्थापन सम्बंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए कमिश्नर गढ़वाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। जिसकी आगामी 5 नवम्बर को बैठक होनी है। बैठक में रौलाकोट के 415 परिवारों के प्रकरण को भी रखा जाएगा। जो योजनाएं केंद्र सरकार के स्तर पर निस्तारित होनी है उनके लिए शीघ्र ही प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री से मिलेगा। 

जनपद में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि पहाड़ों में बड़ी झीले विरले ही मिलती है। कहा कि टिहरी झील को में एवं आस-पास के क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है, टिहरी झील को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने के लिए विश्वस्तरीय आर्केटेक्ट एवं प्लानर की आवश्यकता है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि देस्थानम बोर्ड तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्व है, किसी भी स्थिति में तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूको की अनदेखी नहीं की जायेगी। क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए टिहरी डेम टाॅप से रात्री में आवागमन हेतु समय बढाने के लिए केन्द्रीय स्तर पर वर्ता कर समय बढाये जाने की भी बात कही। 

इसके अलावा उन्होने स्थानीय उत्पाद, होम स्टे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के साथ धर्मिक सर्किट, नव गृह सर्किट, रामायण व महाभारत सर्किट इत्यादि पर भी सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। ताकि उत्राखण्ड में आने वाले पर्यटक शान्त एवं सुरक्षित वातारण में धार्मिक परम्पराओं एवं रिति-रिवाजों से भी रुबरु हो सकें।

इस अवसर पर प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पंवार ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डोबरा-चांठी पुल जिसका जल्द प्रधानमंत्री जी उदघाटन करने जा रहे हैं बहुत बड़ी उपलब्धि है। कहा कि रौलाकोट के लोग धरने पर है उनकी समस्याओं का समाधान भी सरकार जल्दी करने वाली है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अतर सिंह तोमर, प्रताप नगर विधायक विजय सिंह पंवार, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, प्रमुख जाखणी धार सुनीता देवी, प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, पूर्व प्रमुख जाखणी धार बेबी असवाल, जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल, गोविन्द रावत, विजय कठैत, कमल दास, अनुसूया नौटियाल, परमवीर पंवार, बीरेंद्र सेमवाल, उदय रावत, खेम सिंह चौहान, हर्षमणि सेमवाल, कमलेश्वर कनस्वाल समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories