Ad Image

कोरोना वैक्सीन की कीमत और इसके निर्यात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Please click to share News

सबका टीकाकरण किए बिना निर्यात की अनुमति क्यों?

गढ़ निनाद समाचार* 17 जनवरी 2021

नयी दिल्ली। (हमारे संवाददाता) कांग्रेस ने कोरोना के इलाज के लिए रिकॉर्ड समय में वैक्सीन बनाने पर भारतीय वैज्ञानिकों का आभार जताते कहा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। लेकिन वैक्सीन को लेकर सरकार से पूछा कि वह टीके महंगी दर पर क्यो बेच रही है और सबका टीकाकरण किए बगैर निर्यात की अनुमति कैसे दे रही है?

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पूरा देश अपने वैज्ञानिकों, केमिस्ट एवं शोधकर्ताओं की योग्यता, दृढ़ निश्चय और उनके अथक परिश्रम को नमन करता है कि उन्होंने रिकॉर्ड समय में कोरोना महामारी की विभीषिका से लड़ने के लिए हिंदुस्तान में टीके का आविष्कार किया। इसके लिए पूरा देश उनका ऋणी है और हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है।

सुरजेवाला ने कहा कि टीका तो आ गया लेकिन सरकार इसे महंगी दर पर बेच रही है। कहा कि ‘कोवीशील्ड’ एक ‘एस्ट्राजेनेका एजैड वैक्सीन’ है जिसे सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया ने बनाया है। यह वैक्सीन भारत सरकार को 200 रुपए प्रति खुराक की दर से देकर मुनाफा कमा रही है जबकि बेल्जियम के मंत्री ऐवा डे ब्लीकर का कहना है कि उनके देश मे यही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की कीमत भारतीय मुद्रा में 158 रुपए है।

सुरजेवाला ने सवाल किया कि भारत सरकार एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के लिए ज्यादा राशि यानि 200 रुपए क्यों ले रही है। इसी तरह से वैक्सीन का मूल्य खुले बाजार में हज़ार रुपए बताया गया। उन्होंने कहा कि खुद सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला ने 11 जनवरी को साफ तौर से कहा कि एस्ट्राजेनेका की ‘कोवीशील्ड वैक्सीन’ खुले बाजार में 1000 रुपये प्रति खुराक में बेचेंगे। इसका मतलब है कि  व्यक्ति को दो खुराक की कीमत के लिए 2 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

सबका टीकाकरण किए बिना निर्यात की अनुमति क्यों?

श्री सुरजेवाला ने टीके के निर्यात की अनुमति देने पर भी सवाल उठाए। कहा कि भारत से ब्राजील को इस वैक्सीन की 20 लाख खुराक का निर्यात करने की मंजूरी दी गयी है। उन्होंने कहा कि देश की पूरी जनसंख्या को टीका लगाए जाने से पहले वैक्सीन के निर्यात की अनुमति किस आधार पर दी गयी है। उन्होंने वैक्सीन की कीमत और इसके निर्यात में पारदर्शिता और स्पष्टता अपनाने की मांग करते हुए कहा कि सभी के लिए कोरोना वैक्सीन’ सरकार की नीति होनी चाहिए और देश की जनता का निशुल्क टीकाकरण होना चाहिए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories