Ad Image

तपोवन क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 154 लोग बताए जा रहे लापता

तपोवन क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 154 लोग बताए जा रहे लापता
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 7 फरवरी 2021।

चमोली। चमोली जिले की नीति घाटी के तपोवन क्षेत्र में रविवार सुबह लगभग 10 बजे के आसपास ग्लेशियर टूटने से त्रषिगंगा नदी पर बाढ आ गई। जिसमे त्रषिगंगा पावर प्रोजेक्ट तथा तपोवन पावर प्रोजेक्ट बह जाने से जानमाल सहित तपोवन क्षेत्र मे परिसंपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। 
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने तत्काल नदी तट के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया। जिला प्रशासन की ओर से नदी तट क्षेत्र के इलाकों को खाली करवाया गया और मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, आर्मी सहित स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
रैणी के निकट नीति घाटी को जोडने वाला सड़क पुल बह गया है। जिससे लगभग 12-13 गांवो का संपर्क टूट गया है। जिसमें गहर, भंग्यूल, रैणी पल्ली, पैंग, लाता, सुराईथोटा, तोलमा, फगरासु आदि गांव शामिल है।


रैणी मे जुगजू का झूला पुल, जुवाग्वाड-सतधार झूलापुल, भग्यूल-तपोवन झूलापुल तथा पैंग मुरण्डा पुल बह गया है। वही रैणी मे शिवजी व जुगजू मे मां भगवती मंदिर भी आपदा की भेंट चढ गए।
बताया जा रहा है कि ग्लेशियर  टूटने से जब बाढ आई उस समय ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट मे लगभग 33 लोग काम कर रहे थे। वही तपोवन पावर प्रोजेक्ट में 178 वर्कर थे। हालांकि रविवार होने के कारण कम लोग ही काम पर थे। खबर लिखे जाने तक रैणी और तपोवन से 25 लोगो को सही सलामत रेस्कयू किया गया है। जिसमे 12 तपोवन से और 13 रैणी से रेस्कयू हुए है जबकि अभी तक 8 डेडबॉडी भी रिकवर हुई है। रेस्कयू आपरेशन जारी है। वही लगभग 154 लोग लापता बताए जा रहे है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने रैणी और तपोवन मे आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने टनल मे फसे लोगों को  बचाने के लिए रेस्कयू आपरेशन मे तेजी लाने को कहा।  वही रैणी मे आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि हमारी कोशिश रहेगी जो लोग सडक संपर्क टूटने से फंस गए है उन तक  जल्द से जल्द मदद पहुंचायी जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर जरूरत की पूर्ति करने की पूरी व्यवस्था हमारे पास है। हमारे पास रेस्क्यू टीम, मेडिकल, हेलीकाॅप्टर, एक्सपर्ट पर्याप्त मात्रा में है। सरकार का पूरा ध्यान जिनका जीवन बचा सकते हैं, उनकी ओर है। इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, एसपी यशवंत सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद थे। देर सांय डीजीपी अशोक कुमार ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के मार्ग निर्देशन पर घटना स्थल पर रेस्कयू आपरेशन जारी है। यहां पाकलैंड मशीन, एक्सावेटर व जेसीबी मशीन लगाकर टनल से मलवा हटाने का काम जारी है। वही जिलाधिकारी ने संपर्क मार्ग टूटने के कारण फंसे लोगो तक शीघ्र रसद एवं जरूरी सामना पहुंचाने हेतु व्यवस्था करा दी है। जिला प्रशासन द्वारा मौके पर सभी जरूरी व्यवस्थाओ के साथ फूड पैकेट, पानी आदि पूरी व्ववस्था की गई है। जिला प्रशासन की पूरी टीम मौके पर मौजूद है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जोशीमठ तपोवन मे आपदा से जिन 13 गांवों से संपर्क टूट गया है जिला  प्रशासन के द्वारा यहां पर हैलीकॉप्टर से  राशन के पैकेट डा्प कराये जाएंगे। इसके लिए राशन के पैकेट तैयार किए जा रहे  है। यहां संयुक्त रेस्क्यू लगातार जारी है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories