विविध न्यूज़

*हैलो टिहरी*

Please click to share News

खबर को सुनें

हैलो टिहरी

कोविड-19 की जांचोपरान्त रिपोर्ट की प्रत्याशा में लक्षण युक्त व्यक्तियों के उपचार के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी/सूचना

  कोविड-19 के तेजी से फैलने  के कारण प्रत्येक जिला *चिकित्सालय में लक्षण युक्त व्यक्ति जांच हेतु आ रहे है परन्तु कोविड रोगियों की संख्या में वृद्धि एवं अन्य कारणो से प्रयोगशाला रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा है जिससे कोविड रोगियो के उपचार में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है।*

     इसी के दृष्टिगत *महानिदेशक, चिकित्सा स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड* द्वारा कोविड जांच कराने आये व्यक्तियो में से *लक्षण युक्त व्यक्तियो को निम्नानुसार औषधियां, जो पूर्व से एक साथ एकत्रित कर पैक की जायेगी को तुरन्त उपलब्ध कराते हुए औषधि लेने की विधि एवं बचाव हेतु उचित सलाह देने हेतु सभी मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सक एवं समस्त चिकित्सकों को निर्देशित किया है।*
    इसके अनुसार निम्न औषधियों का सेवन निम्न प्रकार से किया जायेगा।

1-TAB IVERMECTIN 12 – सुबह-शाम भोजन के बाद 03 दिन।

2-TAB AZITHROMYCIN-500, सुबह भोजन के बाद 03 दिन।

अथवा

2- TAB DOXY-100 सुबह शाम भोजन के बाद 07 दिन

3-TAB CROCIN-650,बुखार होने पर।

4-TAB LIMCEE-500, सुबह दोपहर शाम भोजन से पहले 10 दिन।

*5-TAB ZINCONIA-50, सुबह-शाम, भोजन के पहले 10 दिन।

6-CALCIROL SACHET-60000 IU, 6 सप्ताह तक, सप्ताह में एक बार उसके पश्चात माह में एक बार।

सलाह

1- प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी, दिन में तीन बार भाप ले, 08 घण्टे की नींद ले,46 मीनट व्यायाम या टहलें।
2- अपना ऑक्सीजन सांद्रता लेवल चैक करते रहे, 95 % से कम या सांस लेने में समस्या होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें।
3- 05 दिन तक लगातार बुखार रहने पर, शरीर में ऑक्सीजन की कमी (SpO2 < 95 %) तथा सांस फुलने पर TAB Methylprednisolone 16 mg की एक –एक गोली सुबह शाम अथवा Dexomethasone 6 mg की एक-एक गोली सुबह-शाम जोकि मेडिसिन किट के साथ उपलब्ध रहेगी, चिकित्सक के परामर्श के बाद ले।
4- * इस दौरान फेस मास्क सामाजिक दूरी, स्वच्छता एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें।
🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤
👉Contact us/ hello tehri-9193022666


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!