जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ टिहरी के चुनाव में जगबीर खरोला अध्यक्ष व मुनिन्द्र राणा मंत्री चुने गए
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी, 12 अप्रैल 2021। रविवार 11 अप्रैल देर रात जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल का त्रैवार्षिक अधिवेशन नगर पालिका परिषद टिहरी के हाल में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हुआ। चुनाव में जगबीर खरोला अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगमोहन रावत को 137 मतों से पराजित किया। खरोला को 471 व जगमोहन रावत को 334 मत पड़े।
मंत्री पद पर मुनिन्द्र राणा चुने गए उन्हें 405 तथा शेर सिंह पंवार को 401 मत पड़े। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगदीश नौटियाल को 395, दिल राम शाह को 154, रविंद्र मखलोग को 144 व रघुवीर तोमर को 111 मत पड़े । कोषाध्यक्ष पद पर रामानुज बहुगुणा को 330, श्रीमती भारती चौहान को 306 व राकेश मोहन भट्ट को 169 मत पड़े। संयुक्त मंत्री पद पर उम्मेद सिंह नेगी को 313, अरविंद सिंह बिष्ट को 254 व पीडी आर्य को 239 मत पड़े ।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने देर रात पद एवं गोपनीयता की शपथ ली तथा आपसी मतभेद भुलाकर संघ के प्रति निष्ठा जताते हुए कार्य करने का संकल्प लिया।