सीएम ने कोविड नियंत्रण, वैक्सीनेशन एवं ब्लैक फंगस को लेकर जिलों की तैयारियों को परखा
चमोली 22 मई,2021।गनिस।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन के वरिष्ठ अधिकारियों, सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण, वैक्सीनेशन एवं ब्लैक फंगस के संबध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण जिन बच्चों के माता-पिता या परिवार के मुखिया की मृत्यु हुई है उनके लिए विशेष योजना तैयार की जाए। सभी जिलों में ऐसे बच्चों को चिन्हित करें। ताकि ऐसे बच्चों की सहायता की जा सके।
सीएम ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड की तीसरी लहर आने से पहले सारी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं। इसमें किसी तरह की कमी न रहे। सभी डीएम जिलों में ग्राम पंचायत तक इसकी पूरी प्लानिंग रखें तथा स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। गांवों में क्वारेंटाईन सेंटर चिन्हित कर उन्हें जरूरी सुविधाओं से युक्त किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आक्सीजन आपूर्ति में बहुत सुधार हुआ है। इसे आगे भी बनाए रखना है। उन्होंने प्रस्तावित और निर्माणाधीन आक्सीजन जेनरेशन प्लांट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अस्पतालों में सभी आईसीयू संचालित होने चाहिए। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए टेस्टिंग और काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग बहुत जरूरी है। इसलिए शहर के अलावा सुदूरवर्ती गांवों तक अधिक से अधिक लोगों की जांच की जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने तथा हर जरूरतमंद तक मेडिकल किट उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी न हो इसका ध्यान रखा जाए और दवाओं का मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का खतरा भी बढ रहा है। इसको हल्के में लेना कोरोना जैसी मुश्किल हालात पैदा कर सकता है। यह एक गंभीर बीमारी है जिसके लिए पूरी तैयारी व सावधानी रखी जानी आवश्यक है। सीएम ने डेंगू को लेकर भी तैयारियां करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद में कोविड की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण एवं दवाओं की खरीद कर ली गई है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आइवरमेक्टिन दवा की किट बीएलओ के माध्यम से घर-घर तक बांटी जा रही है और जिले में 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का डेटा संकलन भी शुरू कर दिया गया है। वीसी में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा, एसीएमओ डा0 उमा रावत, डीडीएमओ एनके जोशी उपस्थित थे।