डीएम चमोली ने कोविड को लेकर प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
चमोली, गढ़ निनाद समाचार।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बृहस्पतिवार को तहसील व ब्लाक के प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु संचालित कार्यो की गहनता से समीक्षा की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई तौर पर नियुक्त 3 फार्मासिस्ट, 2 लैब टेक्नीशियन, 8 डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, 3 वार्ड बॉय और 2 वाहन चालकों के ज्वाइनिंग के संबंध में एमओआईसी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड के लिए आयुष के चिकित्सकों की भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ पर कुछ कोविड के पॉजिटिव केस सामने आ रहे है वहां पर पूरे गांव की सैंपलिंग की जाए। कहा कि जिन लोगों में कोविड के लक्षण दिख रहे है, उनका मौके पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी गांव में कोविड सैंपलिंग व वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल टीम भेजने से पहले संबंधित ग्राम प्रधान, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पूर्व में इसकी सूचना अवश्य दे। ताकि गांव में इनके सहयोग से मोबाइल टीम को अपना काम करने में आसानी रहें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोविड नियंत्रण समिति गठित है, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, गांव के युवा एवं महिला मंगल दल तथा अन्य को सदस्य बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि होम आइसोलेट मरीजों तक समय से मेडिकल किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त जिन लोगों में कोविड लक्षण दिख रहे है उनको भी मेडिकल किट दी जाए। आशा व एएनएम के पास भी मेडिकल किट रखी जाए ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को तत्काल किट दी जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 30 हजार मेडिकल किट तैयार करने के लिए आवश्यक दवाइयों एवं अन्य सामग्री की खरीद हेतु कार्यवाही गतिमान है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेशन का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जो व्यक्ति संक्रमित है वो घर पर ही रहे। उन्होंने कहा कि जहाँ भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए है वहाॅ पर भी नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि जहां पर भी वाहनों की आवश्यकता है अगले दो दिनों में वाहनों को अधिग्रहित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, सीएमओ डा0 एमएस खाती, एसीएमओ डा0 उमा रावत, डीडीएमओ एनके जोशी सहित सभी एसडीएम एवं ब्लाकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।