कोविड संबंधी दैनिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
👩💻👩💻👩💻👩💻🏥👩💻👩💻👩💻👩💻👩💻👩💻👩💻👩💻🏥👩💻👩💻👩💻
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा संपादित दैनिक कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी पिलखी, नंदगांव, चम्बा द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत अधिकांश गांव से कोविड की जांच हेतु सैम्पल लिए जा चुके है। इसके उपरांत लोग सैंपल देने को राजी नहीं है। वहीं तहसील कीर्तिनगर क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत गांवों में सैंपलिंग का कार्य सम्पन्न हो चुका है। अन्य तहसील क्षेत्रान्तर्गत सैंपलिंग का कार्य सुचारू होना बताया गया है।
बैठक में जनपद वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ दीपा रुबाली ने बताया कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग कुल 877 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर स्थापित कोविड कंट्रोल रूम से ग्रामवार प्रधानों से फोन कॉल द्वारा संपर्क कर 3-4 दिन के भीतर सूचना प्राप्त करें। ताकि छुटे हुए व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी की डोज लगाई जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, मुख्य चिकित्साधिकारी सुमन आर्य, सभी उपजिलाधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी उपास्थिति थे।