सीएम ने किया ‘अपणि सरकार’ एवं ‘उन्नति पोर्टल’ का उद्घाटन
नई टिहरी। अपणि सरकार एवं उन्नति पोर्टल का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से किया । इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित बहुदेश्य भवन नई टिहरी में स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी की अध्यक्षता में सीएम के कार्यक्रम का लाइव आयोजन किया गया।
विधायक ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं को कम करने का प्रयास कर रही है। सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सभी विभागों की नागरिक सेवाओं को एकीकृत करते हुए जनमानस तक सुविधाजनक कुशल एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा “अपणि सरकार पोर्टल की शुरुआत की गयी है। यह जीरो टॉलेरेंस ऑन करप्शन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का भी प्रतिबिम्ब है।
ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से संचालित 32 सेवाओं को अद्यतन करते हुए कुल 75 सेवाओं को “अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाया जायेगा। इसके अतिरिक्त सेवा का अधिकार आयोग में अधिसूचित शेष 190 सेवाओं को भी अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जायेगा।
“अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से 9 विभागों की 75 सेवाएं यथा- चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन आदि को फेसलेस, पेपरलेस एवं कैशलेस तरीके से आम नागरिकों को उपलब्ध कराया जायेगा। यह सभी सेवाएं नागरिकों को ई-डिस्ट्रिक्ट केन्द्रों एवं सी०एस०सी० केन्द्रों एवं पोर्टल पर स्वलाग इन के माध्यम से भी उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्नति पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के सभी विभागों के परियोजना को प्रस्तावित किया जा सकता है एवं लंबित विभागीय प्रस्तावों की निगरानी, अनुवर्ती कार्यवाही परियोजना की प्रगति की निगरानी एवं बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा “उन्नति पोर्टल” विकसित किया गया है। विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, सचिव एवं स्थानिक आयुक्त, विभागीय परियोजना को “उन्नति पोर्टल” में दर्ज कर सकेंगे एवं जिन परियोजनाओं में विभिन्न विभाग जुड़े है, उनकी जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज कर पाएंगे, जिससे यह स्पष्ट हो पायेगा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किस विभाग की क्या भूमिका है।
इस अवसर पर बौराड़ी के प्रनव सिंह रावत ने संवाद के माध्यम से के प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं से सम्बन्धित लिए गए लाभ को वर्चुअली साझा करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित रोजगार मेले में आवेदन हेतु तत्काल कुछ आवश्यक प्रमाण पत्रों की आवश्यकता हुई। कहा कि उनके द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओ का लाभ लिया गया जिससे त्वरित ही उनका प्रमाण पत्र बन गया और उनका पे-टीएम जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में चयन हो पाया।
इस अवसर पर ई-पोर्टल/ऑनलाइन सेवा के लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। जिसमे केमसरी टीन शेड में रहने वाले तौफीक अहमद ने ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं का लाभ लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे दैनिक रूप से मजदूरी करते है जिस कारण वे मूल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील नहीं जा पा रहे थे। उन्होंने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं की जनकारी प्राप्त होने के उपरांत उन्होंने मूल प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि 4 दिन के भीतर उनका मूल प्रमाण पत्र बन गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम सदर अपूर्वा सिंह, सीएमओ डॉ संजय जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरभ रतूड़ी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेंद्र शर्मा, सीनियर मैनेजर नवीन उनियाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल, सुषमा उनियाल, उदय रावत, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।