Ad Image

टिहरी पुलिस के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन द्वारा बालिकाओं को दी जा रही आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

टिहरी पुलिस के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन द्वारा बालिकाओं को दी जा रही  आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
Please click to share News

नई टिहरी। श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर बालिकाओं को स्वयं अपनी सुरक्षा किए जाने हेतु ट्रेनिंग दिये जाने का निर्णय लिया गया है।

जिसके तहत सभी थानों को 05 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर बालिकाओं को  कुशल प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद पुलिस के थानों द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिए जाने की शुरुआत प्रारंभ कर दी गयी है। जिसके तहत थाना नरेंद्र नगर पुलिस द्वारा प्रदीप पंत प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में दिनांक 17 नवंबर से नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, ग्राम पाटा में 05 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से वर्ष 2016 में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान पर रहे श्री सिद्धार्थ जी द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories