अ.जा/ अ.जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क आशुलिपि प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2022
नई टिहरी। जिला सेवायोजन कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में नये सत्र हेतु एक वर्षीय आशुलिपि का प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में उक्त पाठ्यक्रम हेतु सत्र जनवरी 2022 से दिसम्बर 2022 तक की अवधि में वांछित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।
उक्त हिन्दी आशुलिपि प्रशिक्षण के अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर टंकण, सामान्य हिन्दी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन व कोचिंग भी दी जाती है।
प्रशिक्षण हेतु अनिवार्य अर्हताएं यह हैं:
अभ्यर्थी कम से कम इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो, अभ्यर्थी का हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है। (यदि अंग्रेजी विषय के साथ हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी उपलब्ध ना हो सके तब इस सम्बन्ध में शिथिलता दी जाएगी), स्नातक / स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। अन्य सभी बातें समान होने पर सेवायोजन कार्यालय में अभ्यर्थी के पंजीकरण की ज्येष्ठता के अनुसार वरीयता दी जाएगी।
3 जनवरी 2022 तक मिलेंगे आवेदन पत्र
श्री विक्रम ने बताया कि उक्त हिन्दी आशुलिपि प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र दिनांक 20 दिसम्बर 2021 से किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी, विकास भवन से दिनांक 03 जनवरी 2022 तक निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग के द्वारा मेरिट के आधार पर चयन किया जाना है। साथ ही, शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में उपलब्ध सीटों के अनुसार प्रथम आओ प्रथम पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया जाएगा।
4 जनवरी को होगी काउंसलिंग
इच्छुक अभ्यर्थी नियत समय के अनुसार उक्त तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय से सामान्य कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त कर अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को प्राप्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिनांक 04 जनवरी 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी में काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होकर प्रवेश ले सकते हैं।
इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 01376-232497 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।