सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चाका में शिविर का आयोजन

नई टिहरी। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी.आई.एस.एफ.) इकाई केएचईपी कोटेश्वर टिहरी गढ़वाल के सहायक कमाण्डेन्ट श्री राजेन्द्र दत्त शर्मा एंव उनकी टीम ने सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय इंटर कॉलेज चाका टिहरी गढ़वाल में लड़कियों की अर्ध सैनिक बलों में भागीदारी बढाने हेतु प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया ।
शिविर में लड़कियों को मिलने वाले लाभ और भविष्य में विभिन्न पदो के चयन हेतु आवश्यक एंव अधिमान्य अर्हता के बारे में बताया तथा विभिन्न प्रकार के हथियारों एंव आग से बचाव व उस पर काबू पाने के तरीको के डेमो दिये, तथा साथ ही बच्चों को प्रेरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज चाका टिहरी गढ़वाल के प्रधानाचार्य श्री पी. डी. चौधरी एंव उनके विद्यालय स्टाफ ने काफी प्रशंसा की और कहा कि इस शिविर का लाभ बच्चों को भविष्य में जरुर मिलेगा। इसके साथ ही उनोनेह भविष्य में ऐसे ही शिविरों का आयोजन करने का अनुरोध किया । विद्यालय परिवार ने सहायक कमाण्डेन्ट श्री राजेन्द्र दत्त शर्मा एंव उनकी टीम को धन्यवाद दिया।