Ad Image

तीन दिन में लगभग डेढ़ लाख के चालान और 892 का किया सत्यापन

तीन दिन में लगभग डेढ़ लाख के चालान और 892 का किया सत्यापन
Please click to share News

नई टिहरी। 10 दिवसीय सत्यापन अभियान के तहत 03 दिनों में टिहरी पुलिस ने 892 सत्यापन किए वहीं 1,40,000 रुपये का चालान किया है।
शासन तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन सहित राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु S.S.P टिहरी श्री नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़, फेरी आदि का दिनांक 21.04.2022 से 10 दिवसीय *'सत्यापन अभियान'* प्रारंभ कर सत्यापन किया जा रहा है। 

उक्त क्रम में विगत 03 दिनों के भीतर टिहरी पुलिस द्वारा बीती दिनांक 23.04.2022 तक कुल 892 लोगों का सत्यापन करते हुए सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले दुकान/मकान मालिकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी है।

थाना चंबा पुलिस द्वारा 09 दुकान/मकान मालिकों का ₹ 90,000/-, थाना घनसाली द्वारा 04 मकान मालिकों का ₹ 40,000/- व थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा 01 मकान मालिक का ₹ 10,000/- का चालान करते हुए जनपद पुलिस द्वारा कुल 14 दुकान/मकान मालिकों का ₹ 1,40,000/- का चालान किया गया है। सत्यापन की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories