डीएम ने त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर समय सारणी के अनुसार चुनाव कराने के दिए निर्देश
नई टिहरी। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड की अधिसूचना द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के विभिन्न कारणों से रिक्त पदों/स्थानों पर जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। इस क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के अन्तर्गत सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त सभी स्थानों पर उप निर्वाचन समय-सारणी के अनुसार कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गए हैं। समय-सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने का दिनांक 13 जून, 2022 एवं 14 जून, 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच। दिनांक 15 जून, 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, नाम वापसी दिनांक 16 जून, 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, निर्वाचन प्रतीक आवंटन दिनाँक 17 जून, 2022 को अपरान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान दिनाँक 27 जून,2022 की पूर्वान्ह 08बजे अपरान्ह 05बजे तक तथा मतगणना दिनाँक 29 जून, 2022 को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक कराए जाने के निर्देश निर्गत किये गए हैं।
इन उप निर्वाचनों में वही निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई जायेगी, जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों/स्थानों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने का कार्य, मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर की जायेगी। जनपद में सदस्य ग्राम पंचायत के 584, प्रधान ग्राम पंचायत के 13 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के 06 रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन कराए जाने हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत उप निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कार्मिकों एवं मतदाताओं को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।