उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया पहला व्यवहारिक प्रशिक्षण

Please click to share News

खबर को सुनें

34 जोनल, 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 57 पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट ने लिया प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल 19 जनवरी, 2024। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया पहला व्यवहारिक प्रशिक्षण। इस दौरान 34 जोनल मजिस्ट्रेट, 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 57 पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।

शुक्रवार त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगरपालिका परिषद बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में आगामी लोक सभा चुनाव के सफल संचालन हेतु जनपद की 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम सत्र में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल एमसीसी मनीष कुमार द्वारा आदर्श आचार संहिता की, मुख्य शिक्षा अधिकारी/नोडल प्रशिक्षण एस.पी. सेमवाल द्वारा वल्नेरेबल बूथ मेपिंग का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान द्वारा ईवीएम एवं निगरानी दल, प्रभारी प्राचार्य डायट दीपक रतूड़ी ने विभिन्न प्रपत्रों और मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर लें और प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह्न कुशलतापूर्वक करें। कहा कि आज पहला व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, आगे भी 2-3 प्रशिक्षण और दिये जायेंगे। अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के मतदान केन्द्रों में न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं तथा मतदाता सूची को संबंधित बीएलओ के साथ समन्वय कर चैक कर लें तथा जो भी कमियां हैं, उनकी रिपोर्ट एआरओ उपलब्ध करा दें। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी क्रिटीकल और वल्नेरेलबिटी बूथ चैक कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा, रूट और रहने, खाने का स्थान आदि चैक कर लें। उन्होंने कहा कि एक महोत्सव है और इसमें सभी उत्साह के साथ सम्मिलित हो। उन्होंनेे सभी को सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल एमसीसी मनीष कुमार ने मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट (एमसीसी) की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यदि आदर्श आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन हो गया तो चुनाव त्रुटि रहित होने के साथ ही लोगों का आत्मविश्वास और मतदान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में आपका धैर्य और सौहार्दपूर्ण व्यवहार आवश्यक है।

इस अवसर पर एएसपी जे.आर. जोशी, डीडीओ सुनील कुमार, सीओ सदर औसीन जोशी, एआरओ प्रतापनगर आशिमा गोयल, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, टिहरी संदीप कुमार, धनोल्टी मंजू राजपूत सहित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!