सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन दोस्तों की मौत, गांव में कोहराम
नैनीताल। बाजपुर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से बहुत ही दुःखद खबर आ रही है। यहां एक सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के तीन युवाओं की बाइक खड़ी कम्बाईन से टकरा गयी। हादसे में तीनों नवयुवकों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतको के शवों को कब्जे लेकर शवों का पंचनामा भरकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि बाजपुर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया हट्टू निवासी अमनदीप सिंह (14) पुत्र मलकीत सिंह और राजेंद्र सिंह (15) पुत्र मलकीत सिंह धूरिया इंटर कॉलेज में नौवीं और दसवीं के छात्र थे। आज अमनदीप स्कूल गया था, जबकि राजेंद्र किसी कारणवश अपने घर पर ही था। दोपहर में राजेंद्र गांव के ही बलदेव सिंह (18) पुत्र बंता सिंह के साथ बाइक पर अमनदीप को स्कूल से लाने निकल गया। छुट्टी के बाद कुछ देर घूमने-फिरने के बाद शाम को तीनों गांव लौट रहे थे। रास्ते में मड़ैया हट्टू से कुछ पहले एक मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से उनकी बाइक जा भिड़ी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र और अमनदीप को मृत घोषित कर दिया। बलदेव को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। तीन छात्रों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों के साथ साथ गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।