प्रभारी मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल कल(आज) टिहरी में
टिहरी गढ़वाल 08 नवम्बर, 2022 । वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल कल दिनांक 09 नवम्बर, 2022 को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे।
मा. मंत्री जी दिनांक 09 नवम्बर, 2022 को देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 10:30 बजे नई टिहरी पहुंचकर प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी में 22वां राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगें। तत्पश्चात अपराहन प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी से प्रस्थान कर 12:20 बजे ब्लॉक सभागार चम्बा पहुंचकर 13:30 बजे तक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा समय 14:00 बजे वहां से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेंगे।
Skip to content
