Ad Image

गंगा सदियों से हमारी सभ्यता–संस्कृति एवं आध्यात्मिकता का केन्द्र रही है- प्रोफेसर महावीर सिंह रावत

गंगा सदियों से हमारी सभ्यता–संस्कृति एवं आध्यात्मिकता का केन्द्र रही है- प्रोफेसर महावीर सिंह रावत
Please click to share News


ऋषिकेश 22 मार्च 2023। ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में 16 से 31 मार्च तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया I

आजादी के अमृत महोत्सव एवं एवं जी-20 वसुदेव कुटुंबकम की थीम पर आयोजित किये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने, जनमानस को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का उद्घाटन श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह रावत द्वारा गंगा की शपथ लेकर हस्ताक्षर द्वारा की गई I

उन्होंने अपने संबोधन में कहा गंगा भारतीय जनमानस की आस्था का जीवन्त प्रतीक है। गंगा सदियों से हमारी सभ्यता–संस्कृति एवं आध्यात्मिकता का केन्द्र रही है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता का विकास गंगा–यमुना जैसी पवित्र नदियों के तट पर या उनके आस–पास ही हुआ।आज सरकार गंगा की सफाई के प्रति सजग, सक्रिय और दृढ़–प्रतिज्ञ है। हमें भी अपने तन–मन–धन द्वारा इस अमूल्य राष्ट्रीय सम्पदा के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।
हमें गंगा स्वच्छता के लिए पहल अपनी ओर से करनी होगी जब हम खुद जागरूक होंगे तो लोगों को जागरूक करेंगे हमें संकल्प लेना होगा की गंगा में ना खुद गंदगी फैलाएंगे और ना ही किसी को फैलाने देंगे I नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने कहा की 31 मार्च तक चलने वाले इस सफाई पखवाड़े के तहत गंगा में घरेलू कचरे को प्रवाहित करने से रोकना, प्रदूषण में कमी लाना, सीवेज को गंगा में न बहाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत गंगा स्वच्छता श्रमदान, गंगा प्रदर्शनी, चित्रकला, निबंध, स्लोगन की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके अलावा पदयात्रा, गंगा आरती, गंगा चौपाल का कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण प्रो विजय प्रकाश श्रीवास्तव प्रो शांति प्रकाश सती प्रो पुष्पांजलि आर्य, प्रो, अनीता तोमर प्रो कंचनलता सिन्हा शकुंतला शर्मा जोत सिंह भंडारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे I


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories