G 20 को लेकर कार्यशाला का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 29मार्च 2023। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा भारत को जी-20 की अध्यक्षता के ऐतिहासिक अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय पर्वतीय क्षेत्रों में कौशल विकास एवं स्वरोजगार के अवसर था ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जौनपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीता रावत, विशिष्ट अतिथि उद्यान पंडित श्री कुन्दन पंवार, राजकीय इंटर काॅलेज नैनबाग के पूर्व प्रधानाचार्य श्री नागेन्द्र सेमवाल और महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जी20 की ऐतिहासिकता और वर्तमान प्रासंगिकता पर कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने प्रकाश डाला। इसके पश्चात राजनीतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मधुबाला जुवा़ंठा द्वारा इनक्यूबेशन सेंटर के स्थापना की घोषणा की गई ।साथ ही मुख्य अतिथि व प्राचार्य ने संयुक्त रूप से इनक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया गया। डॉ मधुबाला ने बताया कि इस सेंटर का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं , पूर्व छात्र छात्राओं एवं स्थानीय जनता हेतु कौशल विकास व स्वरोजगार हेतु सहयोग प्रदान करना है। इसके तहत जैविक खेती, लोकल खाद्य पदार्थ, होटल व्यवसाय, बागवानी, पर्यटन, क्राफ्ट और सौर ऊर्जा उत्पादन एवं स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार अन्य क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने स्वागत संबोधन में G20 की थीम एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य को समझाते हुए यूनाइटेड नेशन के सस्टेनेबल गडेवलपमेंट गोल आठ, डिसेंट वर्क व इकोनामिक ग्रोथ पर चर्चा की। इस अवसर पर राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान थत्युड़ टिहरी गढ़वाल के पवन सिंह रावत एवं ओमप्रकाश बहुगुणा द्वारा नेशनल एप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गईं। साथ ही उत्तराखंड कौशल विकास केन्द्र जनपद टिहरी से उदय सिंह रावत एवं मनीष भंडारी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों में कौशल विकास की संभावनाओं एवं स्वरोजगार के विभिन्न आयाम छात्र छात्राओं के बीच रखें। इस अवसर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए श्रीमती पूजा दत्त ने हथकरघा के माध्यम से विभिन्न क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई एवं यह कैसे बनते हैं और कैसे इससे स्वरोजगार की प्राप्ति होती है इस पर चर्चा की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंदन सिंह पवार एवं अतिथि नागेंद्र दत्त सेमवाल ने छात्रों को ऐसे अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया| मुख्य अतिथि श्रीमती सीता रावत ने महाविद्यालय के द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की । इस अवसर पर महाविद्यालय में हुई सह शैक्षणिक प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किए गये। धन्यवाद प्रस्ताव अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर परमानंद चौहान के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप कुमार अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर चतर सिंह, रेशमा बिष्ट,भुवन चंद्र डिमरी, विनोद कुकरेती, दिनेश पंवार, अनिल नेगी, रोशन रावत, रीना, मोहनलाल, क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजमोहन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।