राजकीय इंटर कालेज बिनकखाल में वृहद विधिक शिविर का आयोजन 30 अप्रैल को
टिहरी गढ़वाल/घनसाली 23 अप्रैल 2023। लोकेन्द्र जोशी। भिलंगना ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज विनक खाल मे 30 अप्रैल को वृहद विधिक सेवा शिविर आयोजित होगा। शिविर में आम जन को कानूनी जानकारी उपलबद्ध करवाई जाएगी।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के निर्देशों के अनुपाल में तथा माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अनुमोदन के फलस्वरूप विकास खण्ड भिलंगना के राजकीय इंटर मिडीएट कालेज बिनकखाल में एक वृहद विधिक शिविर का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा।
विधिक शिविर माननीय जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। जिसमे जनपद के न्यायिक अधिकारी एवं विभागीय उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
इस बात की जानकारी जिला बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट महेंद्र सिंह बिष्ट ने माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के पत्र के हवाले से दी । विधिक शिविर 11.30 बजे दिन से शुरू होगा, जिसमे आम जन मानस को कानून की जानकारी दी जाएगी।
विधिक शिविर माननीय जिला न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक राम त्रिपाठी बार एसोसिशन के अध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय एवं जिले के सभी न्यायिक अधिकारीगण -कुटुंब न्यायधीश महोदय श्री प्रदीप कुमार मणि जी, सीजीएम विनोद कुमार बर्मन जी, सिविल जज सीनियर डिविजन श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव जी, न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमारी निशा जिले के अन्य न्यायिक अधिकारी गण एव अन्य विभागों के उच्च अधिकारी शामिल रहेंगे। शिविर में बार एसोसिएशन के समस्त विद्वान अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
शिविर में जनपद के विभिन्न विभागों के स्टाल लगवाए जा कर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। तथा आम जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा कर निशुल्क दवाइयाँ भी वितरित करवाई जाएगी। इसके साथ ही जनता की अनेक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।