बच्चों, अभिभावकों, अध्यापकों ने सुनी “मन की बात”
पौड़ी गढ़वाल 30 अप्रैल। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज माननीय प्रधानमंत्री जी की “मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड” के प्रसारण को देखा गया।
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय महत्त्व के विषयों- यथा- मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया कनेक्टिविटी, आदि विषयों पर संवाद किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बच्चों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यालयों के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में प्रो. (डॉ.) राकेश जोशी, सुरेश चंद्रा, आदित्य शर्मा, इंद्रपाल सिंह रावत, डॉ. दीपक कुमार और डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, मनोज रावत भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान उपस्थित थे।