मंत्री ने दिखोल गांव पेयजल योजना का किया निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल 28 अप्रैल, 2023। कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार श्री प्रेम चंद अग्रवाल आज जनपद टिहरी गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम पर हैं। चम्बा पहुंचने पर
मंत्री जी ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित दिखोल गांव से जैन जलाशय पेयजल योजना का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को योजना से जोड़कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मंत्री जी द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन न्यास टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मिनी ट्यूबवेल अधिष्ठान कार्य का भी निरीक्षण किया गया।
जनपद क्षेत्रांतर्गत चंबा टिहरी गढ़वाल में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत धनराशि रुपए लागत 35.21 लाख से निर्मित दिखोल गांव से जैन जलाशय पेयजल योजना तथा जिला खनिज फाउंडेशन न्यास टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत धनराशि रुपए लागत 65.80 लाख से निर्मित मिनी ट्यूबवेल अधिष्ठान कार्य योजना वर्ष 2022-23 की योजनाएं हैं।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम दिनेश डोभाल, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह,
अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नोटियाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंबा यू.डी. तिवारी, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया बंधु मौजूद रहे।