राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे स्वरोजगार पर संगोष्ठी आयोजित
टिहरी गढ़वाल 6 अप्रैल 2023। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० प्रमोद रावत द्वारा वर्तमान सन्दर्भ मे रोजगार के क्षेत्र में उभरती चुनौतियां के मध्य स्वरोजगार के बहुआयाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने संगोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथि, रिसोर्स पर्सन, समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग, समिति के सदस्यों प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत व अभिनंदन करते हुई कहा कि स्थानीय क्षेत्रो में रोजगार सृजन के अवसरों को ध्यान में रखते हुए युवा पढ़ाई के साथ-साथ स्वरोजगार करके देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। देश के प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर बनकर ही राष्ट्र को सशक्त एवं मजबूत बना सकते हैं।
संगोष्ठी के सचिव व समन्वयक डॉ० प्रमोद रावत ने अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वर्तमान समय मे रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों एवं राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार योजनाओ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। बतौर रिसोर्स पर्सन पूर्व ग्राम प्रधान धारकोट, टिहरी गढ़वाल श्री योगेंद्र सिंह नेगी ने कार्यक्रम मे शिरकत की। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे तकनीकी के माध्यम से भी स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने क्रिप्टो करेंसी की भविष्य मे संभावना विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शाखा प्रबंधक पोस्ट ऑफिस धारकोट, टिहरी गढ़वाल श्री विजयपाल सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे पाना संभव नहीं है। ऐसे में स्वरोजगार के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है। गांव की महिलाओं के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्यम लाभकारी हैं। वे घर में रहकर ही मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाकर अच्छी आय कर सकती हैं। इसके अलावा कपड़ा सिलाई, ब्यूटीशियन समेत कई अन्य कार्य हैं, जो कम पूंजी में किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० भरत गिरी गोसाई ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपनी क्षमताओं को पहचानें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने। कार्यक्रम के अंत मे डॉ० राकेश रतूड़ी द्वारा प्राचार्य, मुख्य अतिथि, रिसोर्स पर्सन, मुख्य वक्ता, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यशाला मे महाविद्यालय के डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० विजयराज उनियाल, डॉ० अजय कुमार, डॉ० डॉ० आराधना बंधानी, डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० बिशन लाल, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० अनुपम रावत, डॉ० छत्र सिंह कठायत एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।