महाविद्यालय नैनबाग में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित
टिहरी गढ़वाल 13अप्रैल 2023। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में दिनांक 12 व 13 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया।
प्रथम दिवस की प्रतियोगिताएं सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग टिहरी गढ़वाल के क्रीड़ा मैदान में आयोजित की गईं। खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्य खेल मंत्री माननीय श्री नारायण सिंह राणा , विशिष्ट अतिथि सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के प्रधानाचार्य श्री सी०पी० त्रिपाठी एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
प्रथम दिवस में बालक और बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला, चक्का , गोला फेंक प्रतियोगिता के साथ ही कबड्डी, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया । जिसमें 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अभिषेक रावत व बालिका वर्ग में कंचन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के क्रीड़ा स्थल में समस्त प्रतियोगिताएं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें क्रीड़ा प्रभारी संदीप कुमार ने सभी खिलाड़ियों की खेल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी ।
कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व खेल मंत्री एन०एस० राणा ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है।, खिलाड़ियों को अधिक से अधिक रूचि विकसित प्रतिभाग करना चाहिए । पहले दिन के खेल में 100 मीटर दौड़ में प्रथम अभिषेक रावत, द्वितीय आदेश भंडारी, तृतीय सागर रहे । बालिका वर्ग में प्रथम साक्षी , द्वितीय ईशा, तृतीय संध्या रावत रही । 400 मीटर दौड़ में अभिषेक रावत प्रथम ,आदेश भंडारी द्वितीय , सागर तृतीय स्थान पर रहे । बालिका में कंचन चौहान प्रथम, गुनगुन द्वितीय , प्रिया रावत तृतीय स्थान पर रही । लंबी कूद में प्रथम अभिषेक रावत, द्वितीय आदेश भंडारी व तृतीय दीपक शाह ने स्थान प्राप्त किया। द्वितीय दिवस में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में रस्सी कूद, कैरम, शतरंज, योगाभ्यास के अंतर्गत सूर्य नमस्कार के साथ टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । द्वितीय दिवस में क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री त्रैपन सिंह रावत, पूर्व वैज्ञानिक कैट इन्दौर एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह कुंवर थे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. दिनेश चंद्र ने किया ।
इस अवसर पर इंटर कालेज के पीटीआई श्री महिपाल सिंह , कबड्डी ट्रेनर श्री प्रवीण रावत का विशेष सहयोग रहा। साथ ही महाविद्यालय के डॉ. ब्रीश कुमार, परमानंद चौहान, डा. दिनेश चंद , डा. मधु बाला जुवांठा , चतर सिंह, श्रीमती रेशमा बिष्ट , दिनेश सिंह पंवार, विनोद कुमार, सुशील चंद्र , भुवन चंद्र, अनिल सिंह, रोशन लाल , रीना, मोहन लाल ने प्रतियोगिताएं संपादित कराने में अमूल्य सहयोग दिया।