5 दुकानदारों के काटे चालान, साढ़े 6 किलो प्लास्टिक किया जफ्त
टिहरी गढ़वाल 18 मई 2023। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद देवप्रयाग और देवप्रयाग पुलिस द्वारा सयुंक्त अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वालो पर चालानी कार्यवायी करते हुए कई चालान काटे ।
नगर पालिका परिषद देवप्रयाग के अधिषासी अधिकारी रघुवीर राय द्वारा टीम गठित कर नगर पालिका छेत्र में नगर को प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को नगर के शांति बाजार, बीच बाजार, में अभियान के दौरान 5 दुकानदारों के चालान कर लगभग 6 .40 किलो प्लास्टिक जफ्त किया गया।
अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र में लगातार सिंगल यूज़ प्लास्टिक रखने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है जो कि आगे भी चलती रहेगी,सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान में ईओ रघुबीर राय,कर निरिक्षक अनूप कुमार, सफाई निरीक्षक राजेंद्र कुमार, विष्णु पुंडीर इंद्र दत्त रतूड़ी, जवान पूनम ,ऋषि पाल, संदीप बडोनी, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।