विधायक शक्ति लाल शाह का क्षेत्रीय लोगों ने जताया आभार

टिहरी गढ़वाल 8 मई 2023। घनसाली विधानसभा में शाक्ति लाल शाह के अर्थक प्रयासों से घनसाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन सड़कों को सुधारीकरण कार्य को स्वीकृति दे दी गई है। जिससे अब ग्रामीणों को आवाजाही करने में दिक्कत नहीं होगी। जिसके लिए क्षेत्र के लोगों का आभार जताया।
भिलगन विकास खंड को लगभग पांच सड़क सुधारीकरण की सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर कार्यों की निविदा भी आमन्त्रित कर दी हैं। जिसमें जनपद टिहरी गढ़वाल के विकास खण्ड भिलंगना में छतियार खवाडा केपार्स मोटर मार्ग के वन टाईम डामरीकरण एवं सुधारीकरण , घूत्तू से गवाणा तल्ला मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण ,घणियालसौड तितुणा मोटर मार्ग का वन टाइम मैन्टेनेस के अन्तर्गत सुधारीकरण एवं डामरीकरण , सांराशगांव गनगर खोला मोटर मार्ग में अनुरंक्षण कार्य, सीताकोट से बनोली लाटा सिताकोट भंटटगाव मोटर मार्ग में अनुरंक्षण कार्य को स्वीकृति मिलने से घनसाली विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्रामीण क्षेत्र का विकास गति ओर अगसर होगा। घनसाली विधानसभा को लगभग छह करोड़ धनराशि से सड़क के गडढे मुक्त बनेगी। क्षेत्रीय लोगो ने विधायक शक्ति लाल शाह का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। आभार प्रकट करने वालों में गोनगढ विकास समिति अध्यक्ष भरत सिंह नेगी, राजपाल पंवार, शिव सिंह कंडारी, राजेन्द्र लेखवार, प्रधान जितेंद्र गुसांई सहित कई लोगों शामिल थे।