फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम निर्धारित
टिहरी गढ़वाल 02 जून, 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम निर्धारित करते हुए कार्य सम्पादित करवाये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल ने जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गहनता से अध्ययन करते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की सभी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य आयोग के कार्यक्रमानुसार सम्पादित कर कृत कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार ईआरओ/एईआरओ/बीएलओ आदि को निर्वाचन नामावली से संबंधित सभी कानूनों और दिशा निर्देशों का प्रशिक्षण एवं आईटी एप्लीकेशन व सिस्टम की ट्रेनिंग 01 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 तक तथा बूथ लेवल ऑफिसर्स द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। पोलिंग स्टेशन का सुव्यवस्थीकरण एवं पुनः व्यवस्था, निर्वाचक नामावली तथा मतदाता पहचान पत्रों में मौजूद गलतियों में सुधार, अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो अपडेट, पोलिंग स्टेशन की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना, कन्ट्रोल टेबल का अद्यतीकरण जैसे कार्य 22 अगस्त 2023 से 29 सितम्बर 2023 तक सम्पन्न किए जाएंगे। फॉर्मेट 1 से 8 को तैयार करना, सप्लीमेंटस तथा एकीकृत ड्राफ्ट रॉल को तैयार करने का कार्य 30 सितम्बर 2023 से 16 अक्टूबर 2023 तक सुनिश्चित किया जाएगा। एकीकृत मसौदा निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 17 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। दावों और आपत्तियों को दाखिल करने की अवधि 17 अक्टूबर 2023 से 30 नवम्बर तक होगी। 4, 5, 25 एवं 26 नवम्बर, 2023 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे तथा 26 दिसम्बर, 2023 को दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 01 जनवरी 2024 को मानकों की जांच तथा अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति ली जाएगी। साथ ही सप्लीमेंटस की प्रिंटिंग तथा डाटाबेस का अद्यतीकरण किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जाएगा।