Ad Image

डीएम ने योजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के दिए निर्देश

डीएम ने योजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के दिए निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 जुलाई, 2023। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों से पलायन रोकथाम हेतु प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड थौलधार ग्राम पंचायत कन्स्यूड़ के अन्तर्गत पलायन प्रभावित ग्राम किलवाण के साथ ही कलस्टर बेस पर आस-पास के ग्रामों में वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक विभिन्न विभागों की 511 योजनाओं के माध्यम से कार्य किये जाने हैं, जिसमें ग्रामीण विभाग की 40, पशुपालन 21, कृषि 216, लघु सिंचाई 18, शिक्षा 8, उद्यान 129, बाल विकास 12, उरेडा 13, स्वास्थ्य 6, पंचायती राज 29, डीआरडीए 2, सिंचाई 01, पेयजल निगम 11, युवा कल्याण 4 तथा पर्यटन विभाग की 01 योजना शामिल है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि विभाग के माध्यम से एकीकृत खेती, मिलेट्स आधारित, चैनलिंग फेंसिंग, पौधारोपण, छत वर्ष टैंक आदि कार्य, उद्यान विभाग द्वारा पॉलीहाउस, बाल विकास द्वारा नई आंगनबाड़ी, लघु सिंचाई द्वारा सोलर पम्प, होज पाइपलाइन के कार्य, पंचायती राज द्वारा पंचायत भवन पुर्ननिर्माण, ग्राम्य विकास द्वारा गौशाला निर्माण, भूमि सुधार, सिंचाई, पौधा रोपण, उरेडा द्वारा सोलर प्लांट एवं सोलर स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्स-रे मशीन, ई संजीवनी आदि कार्य किये जाने हैं।
बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीपीआरओ एमएम खान, अधि.अभि. लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, अधि.अभि. जल निगम के.एन. सेमवाल, डीएचओ आर.एस.वर्मा, डीपीओ शौहेब हुसैन, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, उरेडा अधिकारी एम.एम. डिमरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories