एंटीड्रग सेल व हरेला पर्व पर एन. एस. एस. स्वयंसेवियो द्वारा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
टिहरी गढ़वाल 18 जुलाई 2023। राजकीय महाविद्यालय पोखरी क़्वीली टिहरी गढ़वाल में नशा मुक्त उतराखंड-2025 के वृहद् जागरूकता अभियान के चलते महाविद्यालय के एंटीड्रग सेल के तत्वावधान में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को “गायत्री परिवार हरिद्वार” द्वारा निर्मित “व्यसन मुक्ति” नामक एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० शशि बाला वर्मा के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि नशा आज वैश्विक समस्या बन चुकी है और इससे छुटकारा तभी पाया जा सकता है जब हम सभी एकजुट होकर इसका सामना करेंगे।
एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा बच्चो को नशे से दूर रहने के बारे में बताया गया कि किस प्रकार नशे से बचा जा सकता है और उन्ही के सौजन्य से आज समस्त छात्र-छात्राओं को नशे पर आधारित 50 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी, जिसमे नशे के कारण और निवारण पर विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ० सुमिता पंवार द्वारा पूरी फिल्म के विषय में सारांश रूप बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय पोखरी क्वीली में हरेला पर्व धूम धाम से मनाया गया
महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ0 शशि बाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्वछता कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय परिवार एवं एन. एस. एस. के स्वयंसेवियो द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगायें और भविष्य में इन पौधों के संरक्षण की जिमेदारी भी ली ।
इस अवसर पर एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी द्वारा महाविद्यालय परिवार एवं स्वयंसेवियो से अपील की वे अपने जीवन में भले ही एक पेड़ लगायें और उसकी देखभाल और रक्षा करे अपने आस पास के पर्यावरण को हरा भरा रखे।
इस कार्यक्रम में प्रयुक्त सभी पौधों को वन विभाग की नर्सरी से डॉ0 मुकेश सेमवाल और डॉ0 विवेकानंद भट्ट ने वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु पौधों की व्यवस्था बनाई एवं नरेश रावत, श्री दीवान सिंह, मूर्ति लाल, श्रीमती सुनीता के सहयोग से महाविद्यालय तक पहुंचे है। एन. एस. एस. विभाग की ओर से कार्यक्रम अधिकारी ने उनका विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार एवं एन. एस. एस. के स्वयंसेवियो द्वारा महाविद्यालय प्रांगण एवं आस पास में बांज, बुरांस, अनार, संतरा, आदि पेड़- पौधें लगाये गये ।
इस मौके पर डॉ0 राम भरोसे, डॉ0 सुमिता पंवार, डॉ0 वंदना सेमवाल, डॉ0 मुकेश सेमवाल, डॉ0 विवेकानंद भट्ट, रचना राणा, रेखा नेगी, अंकित कुमार, कु0 अमिता, नरेंद्र बिजल्वाण, दीवान सिंह, मूर्ति लाल ,नरेश व श्रीमती सुनीता आदि उपस्थित थे।