Ad Image

नई टिहरी शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित

नई टिहरी शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
Please click to share News

आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ता अभी से रहें तैयार- विक्रम नेगी

टिहरी गढ़वाल 20 अगस्त। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने नई टिहरी शहर  कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। श्री पंवार ने प्रताप नगर विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा समेत तमाम नेताओं की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की। इससे पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया।

शहर कार्यकारिणी  में श्री निहाल सिंह नेगी को मुख्य प्रवक्ता, श्री सबलू इमरान खान प्रवक्ता, श्री किशोर सिंह मंद्रवाल कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- श्री देवेंद्र राणा, श्री महावीर नेगी व श्री सलीम खान को बनाया गया है।

विधायक विक्रम सिंह नेगी

इसके अलावा  उपाध्यक्ष- श्री संतोष आर्य, श्री विनोद रावत, श्री राजीव सिंह (ऐ०),श्री दिनेश पंवार, श्री वीर सिंह गुनसोला, महासचिव- श्री रमेश गुनसोला, श्री कबल अरोड़ा, श्री महाजन सिंह रावत श्री दीपक उनियाल, श्री वीरेंद्र नेगी, श्री शैलेन्द्र कान्त, श्री बालम सिंह पंवार, श्री वीरेन्द्र दत्त, श्री श्याम लाल, श्री इमरान खान, श्री अमित राणा, श्री गब्बर सिंह रावत, श्री अनीश खान, श्री किशन लाल को बनाया है।

शहरअध्यक्ष कुलदीप पंवार

इसके अलावा 32 सचिव, 7 सहसचिव के अलावा 3 मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं। कार्यकारणी में 15 लोगों को जगह दी गयी है।

नई टिहरी स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए।

इस मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रताप नगर के विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगामी स्थानीय निकाय व 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अभी से तैयार रहने को कहा। कहा कि कुलदीप पंवार एक ऊर्जावान साथी हैं हमें उम्मीद है कि इनके नेतृत्व में तमाम साथी कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए कमर कस लें। हमें हर वर्ग के लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करना चाहिए। 

नेगी ने कहा कि अधिशासी अभियंता पुनर्वास अब एक नई बात कह रहे हैं लगता है कि उन्हें या तो जानकारी नहीं है या फिर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वह कहते हैं कि माना 2002 में जिन लोगों का  पुनर्वास हो गया अगर उनकी जमीन का मूल्यांकन 10 लाख हुआ उनसे 2 लाख जमीन का समायोजन करते हुए 8 लाख दिया गया लेकिन अधिशासी अभियंता पुनर्वास कहते हैं कि 2 एकड़ जमीन के बराबर आपका समायोजन हो गया। हमारा कहना है कि भई जो विस्थापित हो गया उसे दो दो बार समायोजन क्यों करना पड़ेगा। इससे लगता है कि उन्हें जानकारी का अभाव है और इससे जनता को परेशानी हो रही है। इस सब प्रकरणों पर देखने व काम करने की आवश्यकता है।

शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि आज उन्होंने शहर कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। कार्यकारिणी में सभी वरिष्ठ साथियों की से सलाह मशविरा करने के बाद ऊर्जावान साथियों को शामिल किया गया है। हम हर वार्ड में इकाई गठित करेंगे, गांव गांव जाकर टीम तैयार करके कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का अभियान चलाने का काम करेंगे ताकि आने वाले स्थानीय निकाय व लोकसभा चुनावों में हम विजय प्राप्त कर सकें।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश राणा, वरिष्ठ नेता ज्योति भट्ट, शांति भट्ट, प्रवीण भंडारी, नरेंद्र रमोला, सब सिंह सजवाण समेत तमाम लोगों ने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश राणा, आनन्द सिंह बेलवाल, निहाल सिंह नेगी, मुशर्रफ अली, देवेन्द्र नौडियाल, विजय गुनसोला, शांति भट्ट, सूरज राणा, मान सिंह रौतेला, मुरारी लाल खंडवाल  समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories