उत्तराखंडविविध न्यूज़

दिवसीय कार्यशाला व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Please click to share News

खबर को सुनें

रुद्रप्रयाग 27 अगस्त। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्यावरणीय विज्ञान विभाग द्वारा ए०पी०एन० जापान द्वारा वित्तपोषित शोध परियोजना “हिन्दूकुश हिमालयी क्षेत्र में परंपरागत व स्थानीय ज्ञान आधारित क्लाइमेट चेंज अनुकूलन व संचार अवधारणा” के अन्तर्गत रा० इ० कालेज नैंणी में दिनांक 27 अगस्त 2023 को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला व वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिमालय में जलवायु परिवर्तन के प्रति परम्परागत ज्ञान आधारित अनुकूलन पद्धतियों पर विभागाध्यक्ष व शोध समन्वयक प्रो० आर० के० मैखुरी ने अपने शोध अनुभवों के अध्ययन को अपनी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को आवगत कराया ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ० प्रकाश फोंदणी, असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी डिपार्टमेंट राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि ने ग्लोबल स्तर पर क्लाइमेट चेंज का औषधीय पादपों पर प्रभाव और उसे समुदाय आधारित पारंपरिक ज्ञान के द्वारा कम करने पर अपने अध्ययन को शोध प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्रेश्वरी रावत ब्लॉक प्रमुख करणप्रयाग, श्रीमती सरोजनी देवी महिला मंगल दल अध्यक्षा, ग्राम प्रधान श्रीमती ज्योति केलखुरा, अध्यक्ष शिक्षक अभिवावक संघ सुभाष नौटियाल, प्रसिद्ध पर्यावरणविद मंगला प्रसाद कोठियाल, सतेंद्र भंडारी, शंकर सिंह बिष्ट, मनोज सती, आदि के विचार सम्मलित हुए।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के सूत्रधार के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता भुवन नौटियाल जी को कई सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर द्वारा इस अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल राजकीय इंटर कॉलेज नैनी श्री गिरीश चंद्र डिमरी व पर्यावरण विज्ञान विभाग से श्री हरेंद्र रावत व गिरीश नौटियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यशाला में 200 से अधिक स्थानीय निवासियों, किसानों, जन प्रतिनिधियों, पर्यावरणविदो, एनजीओ प्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओ, अध्यापकों, एनसीसी कैडेट्स व छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज नैनी के गणित प्रवक्ता श्री राणा जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर गिरीश भट्ट ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!