उत्तराखंडविविध न्यूज़

राज्य स्तरीय कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल विशेष प्रशिक्षण शिविर का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 03 सितम्बर, 2023। जनपद टिहरी गढ़वाल में आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल विशेष प्रशिक्षण शिविर का रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कोटी कॉलोनी वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स आईटीबीपी सेंटर नई टिहरी में दिनांक 03 से 12 सितंबर 2023 तक आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल में महिला एवं पुरुष वर्ग का विशेष प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि महासचिव उत्तराखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन डी.के. सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां एक तरफ खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं का अनुभव प्राप्त होगा, वहीं दूसरी तरफ जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं विकसित होगी। कहा कि इस आयोजन हेतु प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
महासचिव उत्तराखंड ओलंपिक संघ डी.के. सिंह ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने में खेल विभाग उत्तराखंड, आईटीबीपी, टी.एच.डी.सी टिहरी गढ़वाल एवं उत्तराखंड कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ एवं उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। आई.टी.बी.पी के डिप्टी कमांडेंट आशुतोष बिष्ट द्वारा कयाकिंग एवं कैनोइंग की तकनीकी पहलुओं के संबंध में जानकारी दी। 
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 25 खिलाड़ी एवं 2 प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इससे पूर्व 02 सितंबर 2023 को इस विशेष प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन ट्रायल्स आयोजित किया गया, जिसमें 47 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बताया कि 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी दिनांक 14 से 17 सितंबर 2023 तक नई टिहरी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मंच का संचालन प्रबंधक जन संपर्क टी.एच.डी.सी मनवीर नेगी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, सिक्योरिटी एसोसिएट टीएचडीसी ओम प्रकाश भट्ट, उप प्रबंधक जनसंपर्क टीएचडीसी आर.डी. ममगांई, मंडल प्रवक्ता राजकीय शिक्षक उत्तराखंड कमल नयन रतूड़ी गढ़वाल, अभियंता टी.एच.डी.सी सुरेश अवर, क्रिकेट प्रशिक्षक सम्राट क्रिकेट अकादमी नई टिहरी असद आलम, सॉफ्टबॉल प्रशिक्षक नई टिहरी यजुवेंद्र चौहान एवं आई.टी.बी.पी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!