सूक्ष्मजीव मानव जीवन के लिए लाभदायक व हानिकारक : प्रो० बलराम जी ओमर
ऋषिकेश 11 दिसम्बर। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में “Isolation and Identification of Bacteria from Soil, water and Microflora of Human Body” विषय में एक साप्ताहिक (11-16 Dec) हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कार्यशाला का शुभारंभ हुआ l
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के स्वागत तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें एम्स ऋषिकेश के मुख्य अतिथि परिसर के निदेशक प्रो एम एस रावत व विशिष्ट अतिथि एम्स, ऋषिकेश के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ बलराम जी ओमर, अतिथि तथा एडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र प्रताप मथुरिया थे।
कार्यक्रम के संयोजक व परिसर के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए उत्तराखंड काउंसिल आफ बायोटेक्नोलॉजी तथा एम्स ऋषिकेश का धन्यवाद ज्ञापन किया l उन्होंने इस कार्यशाला में आए विभिन्न कॉलेज के प्रतिभागियों का स्वागत किया उन्होंने सूक्ष्म जीवों का हमारे जीवन में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया तथा परिसर के निदेशक प्रोफेसर एम एस रावत ने इस प्रकार के कार्यशाला के द्वारा छात्रों में नवीन दृष्टिकोण उत्पन्न होने की बात कही l
कार्यशाला में एम्स ऋषिकेश के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ बलराम जी ने प्रतिभागियों को कहा कि सूक्ष्म जीव हमारे चारों ओर रहते हैं और और उनके द्वारा हमारे आसपास के पर्यावरण तथा जीवो में पड़ने वाले सकारात्मक तथा नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया l डॉ योगेंद्र प्रताप मथुरिया, एडिशनल प्रोफेसर ऋषिकेश ने जीवाणुओं की हमारे शरीर के साथ सहजीविता पर प्रकाश प्रकाश डाला l
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में वक्त के रूप में पर आए चमन लाल महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने सूक्ष्म जीवों का औद्योगिक तथा औषधि उद्योग में अनूपयोग के बारे में बताया तथा जीवाणुओं को पानी से पृथक करने की तकनीक की जानकारी दी l एमएलटी विभाग के प्रवक्ता शालिनी कोटियाल ने जीवाणुओं को प्रयोगशाला में उत्पन्न करने के लिए प्रयोग में लाने जाने वाले पोषक पदार्थ को बनाने की तकनीक बताइ l
इस कार्यशाला में 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया जिनमें स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी गढ़वाल , राजकीय महाविद्यालय नैनी डांडा पौड़ी गढ़वाल , राजकीय महाविद्यालय पुरोला , राजकीय महाविद्यालय अगस्त मुनि, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा, राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी, देवस्थली पैरामेडिकल कॉलेज श्रीनगर , राजकीय महाविद्यालय देहरादून , विशंभर सहाय पैरामेडिकल कॉलेज रुड़की तथा पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के छात्र रहे l
सभी प्रतिभागियों को प्रथम तीन दिन एमएलटी विभाग में तथा अन्य तीन दिन सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग, एम्स ऋषिकेश में प्रशिक्षण दिया जाएगा l कार्यक्रम में डॉ एस के कुड़ियाल, डॉ शालिनी रावत ,डॉ दिनेश, डॉ प्रीति खंडूरी, डॉ सफिया हसन, डॉ अर्जुन पालीवाल ,श्री देवेंद्र भट्ट , श्री पवन, श्री श्रवण , श्री कमल , श्री चंद्रशेखर उपस्थित रहे l