सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का आगाज

सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का आगाज
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 जनवरी, 2024। प्रसिद्ध श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन एवं शुभारम्भ किया गया।

नरेन्दनगर विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत चाका क्वीली पालकोट में आयोजित होने वाले सात दिवसीय सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले के उद्घाटन अवसर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है, उन्होंने मंत्री सुबोध उनियाल की मांग पर पोखरी महाविद्यालय में गणित संघ खोलने तथा अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु 5 करोड़ रु. देने की बात कही। वही चाका में अस्पताल खोलने की मांग पर कहा कि जैसे ही अस्पताल हेतु जगह मिलेगी अस्पताल का जल्द निर्माण किया जायेगा।

वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह मेला यहां को नई पहचान दिला रहा है, यहां के लोगों के प्रयास से ये मेला प्रति वर्ष प्रगति कर रहा है और इस क्षेत्र के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होने अपनी विधायक निधि से दो करोड़ रुपए क्वीली पालकोट क्षेत्र के विकास के लिए देने की घोषणा की। मेला स्थल पर कृषि, स्वास्थ्य, उधान, शिक्षा, पशुपालन, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओ की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मेले समिति के अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, गिरीश बन्थवाण, प्रधान धारकोट मीनाक्षी उनियाल, क्षेत्र समिति सदस्य मकान सिह, सीएमओ मनु जैन, सीईओ एसपी सेमवाल, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी, क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व जन समुह उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा रविवार को घनसाली में निजी अस्पताल स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ में बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने तथा विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को उन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अशासकीय बालगंगा महाविद्यालय सेंदूल का प्रांतीयकरण करने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी का जल्द उच्चीकरण कर बजट जारी किये जाने तथा बेलेस्वर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को जल्द दूर करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर लगतार कार्य कर रही है। इस अवसर उन्होंने घनसाली में हनुमान मंदिर में सफाई की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories