मुख्यमंत्री ने 97.11 करोड की 260 योजनाओं का किया लोकापर्ण
चमोली 15 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा बद्रीनाथ के अतंर्गत विभिन्न विभागों की जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत 34.61 करोड की 79 योजनाओं का लोकापर्ण किया। कर्णप्रयाग विधानसभा में 16.66 करोड़ की 66 योजनाओं का लोकापर्ण हुआ। वही थराली विधानसभा के अंतर्गत 45.84 करोड़ की 115 योजनाओं का लोकापर्ण किया।
मुख्यमंत्री ने 303.27 करोड की 344 योजनाओं का किया शिलान्यास।
विधानसभा बद्रीनाथ के अतंर्गत विभिन्न विभागों की जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत 210.11 करोड की 132 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। कर्णप्रयाग विधान सभा में 34.23 करोड की 89 योजनाओं और थराली विधानसभा में 58.93 करोड़ की 123 योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजना के लाभार्थियों को किया चैक वितरण।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत दुआ की राजेश्वरी देवी, कुसुम देवी और यशोदा देवी तथा अटल आवास योजना के तहत ग्राम सूकी सुराईथोटा की नन्दी देवी एवं ग्राम तोलमा सुराईथोटा की सरिता देवी को भवन की चाबियाॅ प्रदान की। वही ग्राम नौटी की नीमा मैठाणी को उत्कृष्ट कृषि कार्य हेतु 25 हजार का चैक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान उल्लेखनीय कार्य कर रहे युवक मंगल दल बूरा, लुणतरा एवं वादुक को 75-75 हजार रूपए और महिला मंगल दल आला जोखना को 37500 हजार रुपये का चैक वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने उत्साहबर्धन कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने नंदा गौरा महोत्सव में कृषि क्षेत्र में उत्साहवर्धक कार्य करने हेतु मत्स्य पालन में मुल्लागांव ग्वाड की लीला देवी व ग्राम पिण्डवाली की सीता देवी, परम्परागत हस्तशिल्प में अपर बाजार चमोली की सुनीता देवी, ग्राम गमशाली की रूकमणी देवी, पर्यटन क्षेत्र में मंडल की पूजा देवी तथा महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण में योगदान और तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित ग्राम मठ की चन्द्रकला तिवारी, गोपेश्वर की मीना तिवारी और शशी देवली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।