Ad Image

देवभूमि उद्यमिता विकास कौशल योजना कार्यक्रम का 9वां दिन

देवभूमि उद्यमिता विकास कौशल योजना कार्यक्रम का 9वां दिन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 अप्रैल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी , टिहरी गढ़वाल, में देवभूमि उद्यमिता विकास कौशल योजना के 12 दिवसीय कार्यक्रम के 9 वे दिन के कार्यक्रम का प्रारम्भ श्री कार्तिकेय रैना आईआईएम जम्मू , मोटीवेटर एवम डायनामिक एजुकेटर ने सफल उद्यमियों के गुण उनका फ्लेक्सिबल होना, रुल ब्रेकर, तथा उत्तराखंड में टूरिज्म हब कैसे कार्य करेगा इनमें, हर्बल एंड मेडिसिनल प्लांट, एडवेंचर टूरिज्म, ऑर्गेनिक फार्मिंग, एजुकेशन हब, आईटी एवम बीपीओ सेवाएं, कृषि एवम उद्यान, स्वास्थ्य एवम योगा में स्वरोजगार की संभावना आदि बातों पर चर्चा की। वहीं दूसरे सत्र में डॉ0 नवनीत रावत ग्राफिक ईरा विश्वविद्यालय ने मानव संसाधन , वैधानिक आवष्कताएं , तथा अपने उद्यमी आइडिया को धरातल पर लाने का प्रयास करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । नोडल अधिकारी श्रीमती मीना जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो0 निरंजना शर्मा, डॉ0 ईरा सिंह , डॉ देशराज सिंह,डॉ आरती अरोड़ा ,श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कु0 मनीषा, आशीष, पंकज, दीपक ,हितेश , एवम् श्रीमती शांति देवी, ललिता देवी, उषा, प्रियंका, मीनाक्षी, उर्मिला, मनीषा, आंचल , कंचन, स्वाति, लक्ष्मी,आदि प्रशिक्षण आरती प्रशिक्षण आरती प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories