भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चौमुखी विकास: विनोद उनियाल
टिहरी गढ़वाल 5 अप्रैल। उत्तराखण्ड सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने भाजपा के मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व की अपेक्षा के मुकाबले भारत की छवि विश्व स्तर पर स्वच्छ हो गई है और भारत विश्व के दस शक्तिशाली देशों में शामिल हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘सबका साथ सबका विकास’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, ‘घर घर नल, घर घर जल’ जैसे नारे विकास को सार्थक बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार के द्वारा किए गए कई राष्ट्रीय हित के कार्यों का उल्लेख किया, जैसे कि धारा 370, यूसीसी विधेयक, और श्रीराम मंदिर। उन्होंने कहा कि ‘हमारा 400 पार’ का नारा प्रत्येक भारतीय को सार्थक बनाएगा।
उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा चुनाव में महारानी लक्ष्मी शाह रिकॉर्ड मतों से विजय विजयी होंगी। उन्होंने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों को चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष टिहरी गोपी राम चमोली तथा संचालन जिला महामंत्री उदय रावत व राजेन्द्र जुयाल ने किया।
बैठक में खेम सिंह चौहान, शिवानी विष्ट, मस्ता सिंह नेगी, मुरारी लाल खंडेवाल, गौरव गुसाईं, उर्मिला राणा, मनीषा पंवार, डॉक्टर प्रमोद उनियाल, विजय कठेत, विमला खनका, कृष्णा कोठारी, सरोज बहुगुणा, सुषमा उनियाल, शीशराम थपलियाल, राजेंद्र डोभाल, जयेंद्र पंवार, मुनेंद्र भट्ट, तौफिक अहमद, आरती सेनवाल, मनोज नकोटी, बबिता कंडियाल, राकेश लवली, विनीत उनियाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।