टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी एवं कोटेश्वर परियोजना में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस सप्ताह का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 15 अप्रैल । टिहरी बांध परियोजना के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन केंद्र टिहरी एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई केएचईपी कोटेश्वर अग्निशमन केंद्र में “राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस” मनाया गया ।
14 अप्रैल वर्ष 1944 में विनाशकारी अग्नि दुर्घटना बॉम्बे बंदरगाह में एस.एस.फोर्ट स्टाईकिन नामक जहाज में हुई थी जो कि विक्टोरिया पोर्ट पर खड़ा था । इस अग्नि दुर्घटना ने 66 वीर अधिकारी, 89 अग्निशमन कार्मिक और 700 से अधिक लोगों के बहुमूल्य जीवन एवं सम्पत्ति की आहुती ले ली थी । आज उस घटना को घटित हुए लगभग 80 वर्ष हो गये है । सन् 1963 में भारत सरकार ने 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे डॉकयार्ड में हुई विस्फोट की दुर्घटना एवं इसके बाद के वर्षों में अग्निशमन सेवा कार्यों के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए अग्निशमन कार्मिकों के मूल्यों एवं समर्पण को सम्मान देने के लिए 14 अप्रैल को ’’राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस’’ के रुप में घोषित कर दिया था ।
इसलिए भारत वर्ष में 14 अप्रैल 1944 एवं इसके बाद के वर्षों में हुई अग्नि दुर्घटना में वीर गति को प्राप्त हुए अग्निशमन सेवा कार्मिकों को श्रद्धान्जलि देने एवं आम जनता को अग्नि दुर्घटनाओं के बारे में जागरुक करने के साथ ही उन्हें शिक्षित करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । जिससे अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नुकसानों से बचा जा सके।
टिहरी परियोजना में इस अग्निशमन सेवा दिवस समारोह में श्री ए.के. गौड निरीक्षक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा कोटेश्वर परियोजना में सहायक कमाण्डेन्ट, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल श्री पारस राणा मुख्य अतिथि थे । समारोह में टिहरी परियोजना के सुरक्षा विभाग के उप प्रबंधक (सुरक्षा) श्री पुरुषोत्तम सिंह रावत, सहायक (प्रबंधक) श्री सूरज बिरखानी, श्री अजीत कुमार वर्मा, श्री आयुष मौर्य, (अवर अभियन्ता) तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप निरीक्षक श्री कृपाल सिंह, श्री प्रताप चन्द्र एवं अन्य तथा केएचईपी कोटेश्वर सी.आई.एस.एफ. के निरीक्षक बीरबल सिंह, उप निरीक्षक /फायर कुलदेश सहित सभी अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
समारोह में अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए अग्निशमन सदस्यों को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। इस अग्निशमन सेवा सप्ताह के मध्य केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिताओं एवं अग्निशमन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा साथ ही टिहरी एवं कोटेश्वर परियोजना में आपदा प्रबंधन, विभिन्न आपदाओं में स्वयं को एवं अन्य लोगों को बचाने की कला का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा ।
समारोह का स्वागत भाषण टिहरी परियोजना में कार्यरत श्री. भगवान उप निरीक्षक एवं कोटेश्वर में श्री परवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक/फायर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई केएचईपी कोटेश्वर के द्वारा किया गया । समारोह के दौरान फायर प्रिवेन्शन से सम्बन्धित पुस्तिका तथा पेम्पलेट का विमोचन सहायक कमाण्डेन्ट श्री पारस राणा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई केएचईपी कोटेश्वर एवं टिहरी परियोजना में श्री ए.के. गौड निरीक्षक केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल टिहरी एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया गया ।
समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन टिहरी परियोजना के श्री भगवान उप निरीक्षक के द्वारा तथा कोटेश्वर परियोजना में उप निरीक्षक/फायर परवेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।