हादसा

दुःखदः आल्टो कार खाई में गिरी, पाँच लोगों की दर्दनाक मौत

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली-कर्णप्रयाग: October 21 , 2019

सोमवार 21 अक्टूबर साम लगभग आठ बजे चमोली कर्णप्रयाग से कुजासू जा रही एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर गयी   प्राप्त सूचना के अनुसार आल्टो कार कुजासू धार में बेकाबू को चट्टान से टकरा गयी और फिर गहरी खाई में गिर गयी। गहरी खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए । 

घटना रात करीब आठ बजे रात की बताई जा रही है। दूरस्थ क्षेत्र और रात होने के कारण दुर्घटना की सूचना काफी  देर से लगी। आसपास के ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कोठियाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है।

अभी तक घायलों को खाई से निकाला नहीं जा सका है! प्राप्त सूचना के अनुसार कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में हीमा देवी पत्नी कुलदीप सिंह (34), विन्दू देवी पत्नी रमेश सिह (35), सोहन सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (45), सुरेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह (72), नन्दन सिंह पुत्र आलम सिंह (75) शामिल हैं ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!