कोटेश्वर झील का जल स्तर कम होने से टिहरी में यहां रहेगी पेयजल आपूर्ति प्रभावित देखें..

कोटेश्वर झील का जल स्तर कम होने से टिहरी में यहां रहेगी पेयजल आपूर्ति प्रभावित देखें..
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 17 जून 2024। अधिशासी अभियंता जल संस्थान नई टिहरी, प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि कोटेश्वर झील का जल स्तर कम होने से नई टिहरी पम्पिंग पेयजल योजना में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस कारण निम्न तिथियों और स्थानों पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी:

  1. 18 जून 2024: विधि विहार के समीप जलाशय, नई टिहरी मार्केट, मॉडल हाउस, विधि विहार, बसंत विहार, ब्लॉक-C टाइप-2, E और D तथा IPS तृतीय टैंक (जोन-1) जलाशय, 8A, बौराड़ी मार्केट, 9A, 9B, एक्सटेंशन, जिला अस्पताल, PIC कॉलोनी, PIC और GGIC।
  2. 19 जून 2024: IPS प्रथम और द्वितीय जलाशय जोन, बागी गांव, चवादंत, टोडी, पैन्यूला मल्ला/तल्ला, डिबनू, कोण्ड, कुठ्ठा, जाख और पिपली, 1000 केएल जलाशय बौराड़ी-जोन 2, निकट गीताभवन जलाशय, 7A, 9F, 9E, केमसारी टिनशेड, 5A, 5B, 5C, 8B, 8C।
  3. 20 जून 2024: SSP आवास के समीप और टॉप टैंक चवालखेत जलाशय जोन, ब्लॉक-B, C टाइप-3, पुलिस कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस क्षेत्र, LIC क्षेत्र, जिला कारागार, चवालखेत, बुडोगी, काण्डा, समस्त ऑफिस कार्यालय, नई टिहरी और गुरुद्वारा टैंक बौराड़ी जलाशय, ढुंगीधार, 7D, 7C, 8A, 8B, 8C, 13A, पिपली टीन शेड, निर्बल आवास और जिला पंचायत कॉलोनी।
  4. 21 जून 2024: CWR निकट SBI और 750 केएल CWR जलाशय, SBI कॉलोनी, PNB कॉलोनी, 7B, 4C निकट कृष्णाचौक, C-ब्लॉक, जलनिगम कॉलोनी, जिला जज आवास, बसंत विहार के समीप जलाशय, ब्लॉक-K, L, M, G, M, J और H।

प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पेयजल टैंकर द्वारा आपूर्ति की जाएगी और शहर क्षेत्र में स्थापित हैंड पम्पों से भी पेयजल प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से निम्नलिखित बातों का ध्यान रखने और सहयोग करने की अपील की है:

  1. अपने घरों की टोंटियों का पानी भरने के बाद अवश्य बंद कर दें।
  2. पेयजल का अनाधिकृत उपयोग (सिंचाई, भवन निर्माण, गाड़ी धुलाई आदि) वर्जित है। अगर किसी उपभोक्ता को पेयजल का अपव्यय करते देखा गया तो उनके खिलाफ उत्तराखंड जल संभरण एवं सीवर व्यवस्था अधिनियम 1975 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
  3. यदि आपके क्षेत्र में पेयजल लीकेज हो तो कृपया इसकी सूचना विभागीय टोल फ्री नंबर 18001804100 या शाखा कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 01376-232154 पर दें।

उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे पानी का सही उपयोग करें और इस समस्या का समाधान करने में सहयोग करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories