कोटेश्वर में वाटर स्पोर्ट्स हाई-परफॉर्मेंस अकादमी का शुभारंभ
टिहरी गढवाल 17 जुलाई। टीएचडीसीआईएल के कोटेश्वर, टिहरी गढ़वाल में वाटर स्पोर्ट्स हाई-परफॉर्मेंस अकादमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार सिन्हा उत्तराखंड पुलिस के अपर महानिदेशक और सचिव उत्तराखंड खेल विभाग ने पूजा-अर्चना के साथ किया। इस मौके पर श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल, और डॉ. डी.के. सिंह, महासचिव उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, मौजूद रहे।
डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (मा सं एवं प्रशा) ने उपस्थित अतिथियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने इस अकादमी के माध्यम से भारतीय वाटर स्पोर्ट्स में प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और समर्थन प्राप्त करने का मौका देने का संकल्प जताया।
मुख्य अतिथि श्री ए.के. सिन्हा अपर महानिदेशक, पुलिस उत्तराखंड एवं सचिव उत्तराखंड खेल विभाग ने इस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एथलीटों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और अकादमी द्वारा प्रदान किए गए अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया और साथ ही कहा कि इस अकादमी से आप जो प्रशिक्षण लेगें उसका लाभ आपको अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अवश्य मिलेगा और आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर मैडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे ।
अधिशासी निदेशक टीएचडीसीआईएल (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हाई-परफॉर्मेंस वाटर स्पोर्ट्स अकादमी इंडिया की कैनो एवं कयाकिंग में इंडिया की पहली अकादमी है । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड इस अकादमी को पूर्ण सुविधायुक्त आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तथा उन्होंने भारतीय नौसेना के मुख्य कोच श्री अरंबम चिंग चिंग सिंह का भी स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि श्री चिंग चिंग अकादमी के लिए राष्ट्रीय कोच के रूप में शामिल हुए हैं। उनके विशाल अनुभव और विशेषज्ञता से हमारे एथलीटों के विकास और सफलता में महत्वपूर्ण योगदान अवश्य मिलेगा ।
डॉ. डी.के. सिंह, महासचिव उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने कहा कि श्री आर.के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टीएचडीसीआईएल का इस अकादमी को प्रारंभ करवाने में जो सहयोग मिला उसके लिए मैं उन्हें एवं उनकी टीम को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ जो कि इस प्रकार के साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण समर्पण भाव से सहयोग प्रदान कर रहे है । डॉ. सुमंत एस. कुलश्रेष्ठ, निदेशक, वाटर स्पोर्ट्स हाई-परफॉर्मेंस अकादमी कोटेश्वर ने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स खेलों के प्रदर्शन में देश भर के शीर्ष एथलीट जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पदक जीते हैं।
इस अवसर पर श्री डी.पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.), श्री बी. एस. पुंडीर, अपर महाप्रबंधक (ओ.एण्ड एम.), सुश्री ओसिन जोशी, पुलिस उपाध्यक्षिका , श्री ओ.पी. भट्ट, सिक्युरिटी असोसिएट, श्री योगेंद्र सिंह गुसाईं, थाना अध्यक्ष नई टिहरी, श्री बी.एस. नकोटी, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री गणेश मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री गिरीश उनियाल, उपप्रबंधक एवं सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।